---Advertisement---

सरकारी स्कूलों में सौ प्रतिशत नामांकन को लेकर डीएसई ने दिए निर्देश

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
DSE gave instructions regarding 100% enrollment in government schools

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर: सरकारी स्कूलों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 100% नामांकन का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए सरकारी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वहीं जिले के डीएसई आशीष कुमार पांडे ने सभी स्कूल के शिक्षकों को अपने पोषण क्षेत्र में सौ प्रतिशत नामांकन करने के निर्देश दिए शिक्षकों को अपने पोषण क्षेत्र में जाकर 100% विद्यार्थियों का नामांकन करना है और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना हैं।

यह भी पढे : देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी

प्रिन्सपल बनेंगे अभिभावक बनेंगे;

ऐसे में वैसे विद्यार्थी जिनके अभिभावक नहीं है या एकल अभिभावक है या फिर वह किसी अन्य परिवार के सदस्य के साथ रहते हैं तो ऐसी स्थिति में स्कूल के प्राचार्य अभिभावक बनाकर उनका नामांकन स्कूलों में करवाएंगे ऐसे बच्चों को प्राचार्य द्वारा अभिभावक की भूमिका निभाई जाएगी। अभिभावक के जगह प्रिंसिपल विद्यार्थियों का अपने स्तर से नामांकन करवाएंगे। शिक्षकों को अपने पोषण क्षेत्र में 100% नामांकन करने को कहा गया है ऐसे में किसी भी अन्य कारण से विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना हो जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है।

आंगनबाड़ी केंद्र से विद्यार्थियों की सूची के आधार पर नामांकन;;

स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों का नामांकन कराया जा रहा है। विभाग की ओर से स्कूलों को आंगनबाड़ी केंद्र से विद्यार्थियों की सूची के आधार पर नामांकन करने को कहा गया है जिसके बाद बचे हुए विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। ठक्कर बापा स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार ने बताया कि स्कूलों में नामांकन अभियान के बाद बैक टू स्कूल अभियान के तहत वैसे बच्चे जो ड्रॉपआउट हो चुके हैं उन्हें बैक टू स्कूल अभियान के तहत स्कूलों से जोड़ना है ताकि विद्यार्थी आगे की पढ़ाई को जारी रख सके ऐसे विद्यार्थियों को अलग से कक्षाएं संचालित की जाएगी उनके लिए विशेष कक्षा की व्यवस्था होगी। वहीं विद्यार्थियों के स्कूल अस्तर की जांच करने के बाद इस कक्ष में नामांकन कराया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---