सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल थाना क्षेत्र के सरेंडा समीप मुख्य मार्ग पर बीते शनिवार को एक तेजगति से आ रहे हाईवा डिवाइडर पर चढ़कर तीन सौ मीटर तक चलता रहा। बड़ी दुघर्टना होते होते बचा दुसरी ओर से पब्लिक बस आ रही थी।
यह भी पढ़े : एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट गोलमुरी के 2 छात्रों का फैनुक में चयन, 05 लाख के पैकेज पर लॉक
प्राप्त सुचना अनुसार हाईवा बड़बिल से भद्राशाही की ओर जा रही थी तथा दुसरी ओर से पब्लिक बस भद्राशाही से बड़बिल की ओर जा रही थी। उपस्थित आक्रोशित भीड़ ने हाईवा चालक की पिटाई कर दी बाद मे उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोगो के अनुसार हाईवा चालक धुत्त नशे मे था।