पीएम मोदी के इशारे पर ईडी फर्जी और मनगढ़ंत तरीके से “आप” नेताओं के खिलाफ बना रही झूठे मुक़दमे- संजय सिंह

सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ) : ईडी द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी जब्त करने की फैलाई जा रही झूठी खबर पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। ‘‘आप’’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर ईडी फर्जी और मनगढ़ंत तरीके से आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मुक़दमें बना रही है। मनीष सिसोदिया के यहां ईडी कई बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन कुछ नहीं मिला तो पीएम के इशारे पर उनके दो फ्लैट और सैलरी अकाउंट को जब्त कर लिया।

जबकि मनीष सिसोदिया ने 2020 के चुनावी हलफनामे ही इन दोनों फ्लैट्स की घोषणा की थी, तब एक्साइज पॉलिसी भी नहीं आई थी। मोदी जी ने ईडी का देश के सामने मजाक बना दिया है। अब देश के लोग मानते हैं कि ईडी का छापा मतलब भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं, विधायक दिलीप पांडे का कहना है कि भाजपा वाले चाहे कितनी भी खबरें प्लांट करा लें, लेकिन दिल्ली की जनता पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक एवं विधायक दिलीप पांडे ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार और पीएमओ द्वारा प्रायोजित ब्रेकिंग न्यूज़ टीवी चैनलों को देकर चलवाई जाती है। कल ईडी ने कई टीवी चैनलों पर एक ब्रेकिंग न्यूज़ चलवाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के सामने ईडी को मजाक बना दिया है।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में एक-एक भ्रष्टाचारी को चुन-चुनकर मोदी जी ने भाजपा में शामिल किया है, लेकिन दुर्भाग्य से उनका मोदी वाशिंग पाउडर दिल्ली में फेल हो रहा है। ऐसे में ईडी द्वारा जबरन फर्जी और मनगढ़ंत तरीके से मुकदमा बनाने की कोशिश की जा रही है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर हो रहा है। आम आदमी पार्टी शुरू से कहती आ रही है कि शराब घोटाले जैसी कोई चीज नहीं है। भाजपा सिर पर पत्थर मारने का काम ईडी से करवा रही है।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में अगर ईडी के सबसे हास्यास्पद मामले के बारे में पूछा जाएगा तो लोग मनीष सिसोदिया का केस कहेंगे। विधानसभा चुनाव के 2020 के चुनावी शपथ पत्र में भी मनीष सिसोदिया ने 5 लाख रूपये और 65 लाख रूपये की प्रॉपर्टी की घोषणा की है। ऐसे में यह भ्रष्टाचार कैसे हो गया? इसका शराब नीति से क्या लेना देना है। आखिरी ईडी अपना मजाक क्यों बना रही है? मैं नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहता हूं कि भले ही आपने पिछले 9 साल में 8 सरकारें तोड़-तोड़कर बनाई, हर राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त की, मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को खोखा का लालच देकर विधायको को तोड़ा है, मगर दिल्ली और पंजाब में आपको सफलता नहीं मिलने वाली है। इसलिए निरर्थक प्रयास मत कीजिए। हवा में तीर चलाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

पंचनामे में पता चला कि ईडी को 2.79 लाख रुपए मिले थे और वो पैसा एकाउंट में लिखा था, ऐसे में खुद ईडी को यह सारा पैसा सत्येंद्र जैन को वापस लौटाना पड़ा था। यानी ईडी सत्येंद्र जैन के घर में छापेमारी करने पर एक रुपए भी बरामद नहीं कर पाई और इसका कागजी सबूत भी छोड़कर गई। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले चाहे कितनी भी खबरें प्लांट करा लें लेकिन अब दिल्ली के लोग सब समझ चुके हैं। दिल्ली की जनता सब देख रही है। सही वक्त आने पर दिल्ली की जनता अपना फैसला जरूर सुनाएगी। दिल्ली के लोगों को अपने नेताओं पर पूरा भरोसा है और वह पूरी ताकत के साथ अपने नेताओं के साथ खड़े हैं।

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

कोर्ट बोला-क्या कोलकाता रेप-मर्डर के आरोपी को जमानत दे दें:सरकारी वकील 40 मिनट लेट पहुंचे, जज नाराज; CBI के जांच अधिकारी भी नदारद

सोशल संवाद /डेस्क : कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने शुक्रवार (6 सितंबर) को आरजी कर…

14 hours ago
  • समाचार

फ्री सिलाई मशीन योजना 2024

सोशल संवाद /डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Free Silai Machine Yojana को देश…

14 hours ago
  • समाचार

मणिपुर के जिरीबाम में हिंसा, 5 की मौत:घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या; फिर कुकी-मैतेई के बीच फायरिंग में 4 की जान गई

सोशल संवाद /डेस्क : मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई है। जिरिबाम में शनिवार को…

15 hours ago
  • शिक्षा

सोना देवी विश्वविद्यालय में शोध प्रविधि, रिसर्च पेपर राइटिंग एवं पब्लिकेशन विषय पर कार्यशाला

सोशल संवाद / डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय, किताडीह, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम में झारखण्ड, पश्चिमी…

15 hours ago
  • समाचार

अमलातोला व विश्रामपुर के कार्डधारियों को मई -जून का नहीं मिला राशन, किया सांकेतिक प्रदर्शन

सोशल संवाद / राजनगर (रिपोर्ट - दीपक महतो ) : राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जोनबानी…

15 hours ago
  • समाचार

शाह बोले- जबतक J&K में अशांति, पाकिस्तान से बात नहीं:कांग्रेस पत्थरबाजों को जेल से छुड़ाना चाहती है, ताकि घाटी में फिर आतंक फैले

सोशल संवाद /डेस्क : गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के पलौरा में…

16 hours ago