सोशल संवाद / जमशेदपुर : जेवियर पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहने वाले छात्र एवं शिक्षक विद्यालय की बसों से साकची स्थित जुबली एम्यूजमेंट पार्क के शैक्षणिक भ्रमण पर गए। इस भ्रमण में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। बच्चों ने विशेष रूप से पैडल बोट, मून रैकर, पायरेट शिप, ट्विस्ट एंड टर्न, स्ट्राइकिंग कार, वाटर कोस्टर तथा वॉर्टेक्स जैसी रोमांचक सवारियों का भरपूर आनंद उठाया।

यह भी पढे : जमशेदपुर मेडिकल छात्र की मौत पर विशेष जांच दल गठित, 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश
भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को यह भी महत्वपूर्ण सीख दी कि अभिभावकों की अनुपस्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कैसे व्यवहार करना चाहिए। इस प्रकार यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ जीवन कौशल का भी पाठ साबित हुआ। इस सफल भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के वरीय शिक्षक विजय नारायण राय ने किया। उनके साथ विद्यालय के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर यश राज, मनीष मिश्रा, सुंदरम गुप्ता एवं हरे कृष्णा झा भी उपस्थित रहे।









