---Advertisement---

गुजराती स्कूल के सचिव के बजाय ट्रस्टी को बिजली बिल भेजा , सुधीर कुमार पप्पू ने टाटा स्टील को लीगल नोटिस भेजा

By Riya Kumari

Published :

Follow
Electricity bill sent to trustee instead of secretary of Gujarati school,

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद / जमशेदपुर :  अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने जमशेदपुर गुजराती समाज के सचिव जयेश आर अमीन एवं सदस्य दर्शा भट्ट की ओर से टाटा स्टील के एमडी, टाटा स्टील के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड, चीप कॉरपोरेट सर्विस एवं टाउन इलेक्ट्रिकल चीफ को लीगल नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़े : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के छात्र दीपांकर सांतरा ने 9वीं नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स में किया प्रतिनिधित्व

इसमें बताया गया है कि टाटा स्टील द्वारा वर्ष 1936 एवं 1963 में गुजराती समाज के आग्रह पर लीज पर दी गई जमीन पर निर्मित नर्वेराम हंसराज गुजराती एमई स्कूल, डी एन कमानी गुजराती स्कूल एवं नर्वेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल गुजराती समाज द्वारा संचालित है और टिस्को लिमिटेड से विद्युत कनेक्शन लिया गया था, जिसका उपभोक्ता क्रमांक 0000685 तथा बी.पी. क्रमांक 0010023064 था तथा बिल का भुगतान सचिव गुजराती स्कूल के नाम से फरवरी 2025 तक नियमित रूप से किया गया था। लेकिन अब बिजली का बिल ट्रस्टी के नाम से कर दिया गया है। 

वकील सुधीर कुमार पप्पू ने अमीन से मिली के अनुसार लिखा है कि  कथित ट्रस्टी द्वारा जाली दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे। टाइटिल सूट को लेकर सिविल अपील संख्या 15/2025 कोर्ट ऑफ एंड सेशन जज, जमशेदपुर में लंबित है। ऐसे में जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो कैसे बिजली बिल सचिव दर्शन भट्ट की बजाय ट्रस्टी के नाम पर भेजा गया है।

सचिव द्वारा दिए गए पत्र की प्राप्ति के बावजूद, कंपनी  पूर्व सूचना/सहमति के बिना गुजराती स्कूल के ट्रस्टियों के नाम पर मार्च 2025 के महीनों के लिए अवैध रूप से बिल बनाया है, जो न केवल मनमाना है बल्कि साजिश और धोखाधड़ी और छल के आपराधिक कृत्य के अंतर्गत भी आता है।

विद्यालय के प्रबंधन को लेकर गुजराती समाज एवं जैन गुजराती समाज पिछले कई सालों से आमने-सामने है। टाटा  स्टील प्रबंधन नोटिस प्राप्त करने के समय अवधि के अंतर्गत जवाब भी नहीं देने से शिकायतकर्ता न्यायालय के समक्ष अपनी बात को रखेंगे

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट