January 3, 2025 6:29 am

गर्मी में लोड बढ़ने से हांफने लगा विद्युत विभाग

सोशल संवाद/जमशेदपुर : लगातार करीब एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जिले में आम और खास लोगों के साथ पशु पक्षी के भी हाल बेहाल हैं. सुबह नौ बजे के बाद से ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इधर, शहर से लेकर गांव तक गर्मी की वजह से एसी, कूलर पंखे आदि का लोड बढऩे से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. कहीं अत्यधिक लोड से ट्रांसफार्मर जल जा रहा है, तो कहीं केबल पंचर हो रहा है, कुछ जगहों पर इंसुलेटर खराब होने की शिकायत आ रही है. स्थिति यह है कि गर्मी में अत्यधिक लोड बढऩे से एक तरह से विद्युत विभाग हांफ रहा है.

विभाग के कर्मी दिन-रात फॉल्ट दूर करने में समय बीता रहे हैं, पर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. विभाग के अनुसार, मई माह में अब तक कई ट्रांसफार्मर जल चुके हैं, जिन्हें बदल दिया गया. जानकारी के अनुसार, जून माह आने से पहले ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा कर लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. चढ़ते पारे की वजह से न दिन में चैन है और न रात में सुकून मिल रहा है. रात भर लोग करवट बदलते समय काट रहे हैं. विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का हाल यह है कि गांव की तो छोड़िये, शहरी क्षेत्र में आठ से 10 घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

इन्वर्टर और मोबाइल आदि भी चार्ज नहीं हो पर रहे हैं. विद्युत व्यवस्था चरमराने से व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. आइसक्रीम और शीतलपेय भी लोगों को पूरी तरह से ठंडा नहीं मिल पा रहा है. इसकी मुख्य वजह लगातार विद्युत आपूर्ति नहीं होना है. जमशेदपुर में गुरुवार को अधिकतम पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ तापमान में बढ़ोतरी से लोग दिन भर गर्मी का अहसास कर रहे हैं. गर्मी से आने वाले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है.
लोकल फॉल्ट से बढ़ी परेशानी : महाप्रबंधक
इस संंबंध में जेबीवीएनएल के जमशेदपुर महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों में लोकल फॉल्ट बढ़ा है. अत्यधिक गर्मी ेके कारण लोग एसी का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. इससे केबुल के साथ ही ट्रांसफरमर पर लोड बढ़ जा रहा है. इससे केबुल जलने तथा ट्रांसफरमर जल रहा है. उन्होंने बताया कि लोग अपने घर का लोड बढ़ाने के लिए अप्लाई नही करते है.
जले 6 ट्रांसफरमर को बदला गया
श्रवण कुमार ने बताया कि मानगो-जमशेदपुर में 6 ट्रांसफरमर जल गये थे. जिसे आज गुरुवार को बदल दिये गये. स्थिति सभी समान्य हो रहे हैं. कोल्हान में कुल 590 मेगा वाट ऑल टाईम हाई बिजली मिल रही है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका