January 22, 2025 12:32 pm

परशुराम जन्मोत्सव पर संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर

सोशल संवाद/जमशेदपुर : धर्मरक्षणी पुरोहित के महासंघ के तत्वाधान में संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर झा के दिशा निर्देश में भगवान परशुराम जी का विविध पूजन कर्मकांड साकची अग्रसेन भवन में हुआ। तत्पश्चात संघ के अध्यक्ष पं० बिपिन झा शहर से बाहर रहते हुए भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लिए कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर झा को दिया गया । कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव आचार्य उमेश कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि मिथिला सांस्कृतिक परिषद के मुख्य सचिव सुजीत कुमार झा एवं परशुराम जन्मोत्सव समिति ट्रस्ट के संयोजक सह पूर्व डीएसपी कमल किशोर और विशिष्ठ अतिथि–डीडी त्रिपाठी, चंदप्रकाश शुक्ला, मुन्ना चौबे, अवधेश पाठक (अध्यक्ष परशुराम परिवार), नट्टू जी,श्री संजीव आचार्या जी, श्रीमोहन जी (कार्यकारी अध्यक्ष मिथिला सांस्कृतिक परिषद) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करा कर आरम्भ किया।

संघ के उपाध्यक्ष पंडित दिलीप पाण्डेय जी एवं प्रवक्ता श्री मुन्ना पाण्डेय जी ने आए हुए। अतिथियों एवं पुरोहितगण तथा आचार्यगणों एवं बच्चों को अंग वस्त्र एवंसभी तिलक लगा कर स्वागत किया। बारी बारी से सभी अतिथिगण एवं संघ के आचार्य गण भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र का उल्लेख किया और संगठित होकर धर्म के रक्षणार्थ भगवान परशुराम जी के जीवन अनुसरण करते हुए आगे बढ़ने की बात कही। तत्पश्चायत संघ के महासचिव ज्योतिषाचार्य पं उमेश कु०तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा की सभी ब्राह्मण वर्ग के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा, नीति धर्म रक्षा कैसे हो इन सारी शिक्षा की बातों पर विस्तार से जानकारी देते हुए आपस में मजबूती प्रदान करने की बात कही संघ सह प्रवक्ता पंडित सत्येंद्र पाण्डेय शास्त्री के द्वारा विगत दिनों ज्ञान वर्धन गोष्ठी कार्यक्रम के चित्रांकन प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों के बीच ज्ञानवर्धक पुस्तक एवं मिठाइयां उपहार स्वरूप भेंट किए।

कार्यक्रम के संचालन कर रहे संघ के महासचिव आचार्य उमेश कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का स्वभाव कैसा होना चाहिए इन सभी बातों से अवगत कराया साथ ही आम जन मानस से भी अपील किया की अपने अपने बच्चों को सनातन धर्म संस्कृति संस्कार के साथ बच्चों को आदर्शवान बनाने में माता पिता द्वारा प्रारंभिक शिक्षा,के साथ शास्त्रीय शिक्षा प्रदान करने का भी संदेश दिया गया। संघ के केंद्रीय सदस्य श्री आनंद पाण्डेय जी द्वारा सरकार द्वारा संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर सभा का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता उपस्थित बच्चे– प्रथम कुमार, पाण्डेय,आयुष कुमार पाण्डेय, ओमकार कुमार पाण्डेय,सिद्धि कुमारी पाण्डेय, शिवकुमार झा,विष्णु झा, गोलू पाण्डेय,छोटी कुमारी पांडेय कार्यक्रम में उपस्थित आचार्य गण विनोद पाण्डेय, एकादश पाण्डेय, कृष्णकांत पाण्डेय,रमेश पाण्डेय, पंडित इंद्रेश झा, पं०कमलेश झा, पं०संदीप कुमार पाण्डेय, बापी मुखर्जी, रामू चटर्जी,सुरेश पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय, प्रदीप चौबे, शंकर मिश्र,अखिलेश मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, आदित्य तिवारी, अजीत दुवेदी, अनिकेत भट्टाचार्य,गोविंदो पात्रा,अमित शर्मा, रंजीत शर्मा इत्यादि कई आचार्य गण उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर