January 10, 2025 9:14 am

चुनाव पूर्व किए हर वादे होगे पूर्ण -पवन

चुनाव पूर्व किए हर वादे होगे पूर्ण -पवन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने चुनाव के पूर्व जनता से किए वादों को पूर्ण करने का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया है। क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत आम जनता की छोटी छोटी समस्याओं की जानकारी मिलने पर समाधान का भरोसा दिलाया था। बिरसानगर 3 D डूंगरी ऊपर स्लम एरिया में 16 स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहे थे साथ ही नालिया गंदगी से बजबजा रही थी।

यह भी पढ़े : घोड़ाबंधा में “जय श्रीराम” कहने पर पंसस आशिष पाल पर हमला, एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने की दोषियों पर कार्रवाई की माँग

पवन ने मतदान के बाद कार्य कराने का आश्वासन दिया था। तत्काल सभी लाइटों की मरम्मत कराते हुए युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य कराया गया जिससे स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगो ने राहत मिली। दूसरी ओर कुष्ठ पीड़ितों के शास्त्री और सुभाष आश्रम में काफी दिनों से मंदिरों के पास पड़े मलवे के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। संबंधित विभाग से संपर्क कर जेसीबी की मदद से मलवे की अच्छे ढंग से सफाई कराई गई ताकि समाज के अंतिम व्यक्तियों की परेशानी का समाधान हो सके। पवन के अनुसार दरभंगा लाइन में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पहल की गई है चुनाव में प्रचार के दौरान महिलाओं ने इस समस्या की समाधान की मांग की थी।

पवन ने जुस्को के जनरल मैनेजर से बात कर जल्द स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की। ताकि बस्तियों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो तथा अवैध नशा के कारोबार पर रोक लगे। पवन अग्रवाल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है इसलिए लोगों का विश्वास कायम है। पवन के अनुसार पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू काफी मतों के अंतर से चुनाव जीत रही है। आम जनता ने खुले मन से कमल खिलाने का कार्य किया है। 23 तारीख को कमल का खिलना तय है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक