---Advertisement---

प्रत्येक पूजा पंडाल का हो सत्यापन, मूर्ति विसर्जन का रूट होगा निर्धारित, अश्लील गीतों पर रहेगी रोक

By Muskan Thakur

Published :

Follow
प्रत्येक पूजा पंडाल का हो सत्यापन, मूर्ति विसर्जन का रूट होगा निर्धारित

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं विजयादशमी पर्व के मौके पर विधि-व्यवस्था संधारण और अन्य आवश्यक तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढे : विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर तनाव निवारण संस्था मुस्कान का कार्यशाला आयोजित

उपायुक्त ने कहा कि जिले में दुर्गापूजा एवं विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा पंडाल का सत्यापन किया जाए। मूर्ति विसर्जन हेतु निर्धारित तिथि एवं जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन अनिवार्य है, घाटों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था हो।नगर निकाय एवं जुस्को द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं कचरा निस्तारण की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी पंडालों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, सहायता केंद्र उपलब्ध हों। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था हो। अस्थायी शौचालय, पेयजल एवं अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि पूरे शहर को कलस्टरवार चिन्हित कर भीड़-भाड़ वाले स्थलों के आसपास एम्बुलेंस तैनात रखें।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, दंगा-निरोधक वाहन, वाटर कैनन एवं अन्य सुरक्षा उपकरण तैनात किये जायेंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए फ्लैग मार्च, पेट्रोलिंग एवं मॉकड्रिल आयोजित होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अश्लील गीतों के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, केवल धार्मिक एवं भक्ति गीत ही बजाए जाएं। अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी एवं आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, धालभूम एवं घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---