सोशल संवाद /डेस्क : इंडक्शन प्रोग्राम के अंत में दिवंगत दिशोम गुरू शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया. कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ.
ये भी पढ़े : उच्चतम न्यायालय का आदेश: स्ट्रीट डॉग मानवीय और टिकाऊ समाधान ही सही- अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू
इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई विशिष्ट लोगों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रभात शर्मा टाटा स्टील के पूर्व कॉर्पोरेट संचार प्रमुख एवं सोना देवी विश्वविद्यालय के सलालहकार बोर्ड के सदस्य, आदित्य गौड़, जमशेदपुर गोलमुरी में होटल ताज विवांत, इस्पात नगरी जमशेदपुर में टाटा समूह का पहला होटल लाने वाले उपस्थित थे। कई ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रहे राकेश्वर पांडे भी उपस्थित रहे। पूर्वी सिंहभूम जिला बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजेश शुक्ला ने भी अपनी गरिमायी उपस्थिति दर्ज करायी।
आर रवि प्रसाद, जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, आर के सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महासचिव, तथा विजय यादव टाईमकेन वर्कर्स यूनियन के महासचिव, चमकता आईना के संपादक ब्रज भूषण उर्फ छोटकू जी तथा जय प्रकाश राय, इस्पात मेल के संपादक जी भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि अभिजीत ए ननोटी ने सोना देवी विश्वद्यिलय में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि जमशेदपुर शिक्षण व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट शहर है. पिछले पांच दस वर्षों में जमशेदपुर शहर में कई विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं इनमें सोना देवी विश्वविद्यालय छात्रों को शिक्षण का बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहा है. ननोटी ने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी ने जेनरेशन गैप को कम कर दिया है. आप अपने सपने को पूरा करने के लिए कार्य करें. जो विद्यार्थी बेहतर करना चाहते हैं वे बेहतर कार्य करें. नकारात्मक चीजों से दूर रहें तथा गलत आदतों से बचें.
धर्मेंद्र कुमार सिंह, ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दें और पीसीआई के नियमों का पालन करें.
प्रसिद्ध समाज विज्ञानी रवीन्द्र नाथ चौबे ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सोना देवी विश्वविद्यालय ने बहुत प्रगति की है. आपका कुलगीत तत्वज्ञान से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि जीवन को जानना सबसे महत्वपूर्ण है. जिसने जीवन को जान लिया वह शिक्षा को जान लिया. उन्होंने शिक्षा के साथ शरीर को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि शिक्षा का अर्थ है आत्मज्ञान.
हिन्दी दैनिक अखबार उदितवाणी के संपादक उदित अग्रवाल ने कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय ने बहुत कम समय में बहुत तरक्की की है. हर वर्ष इनका आकार बढता जा रहा है. राधेश्याम अग्रवाल स्मृति हिन्दी सम्मान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय समाज का संसाधन है. इसे संभालकर रखें तथा वर्तमान तकनीकी युग में अपने समय का पूरा उपयोग करे तथा कौशल विकास पर ध्यान दें.
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेपी मिश्रा ने इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बिना कारण के कुछ नहीं होता है. घाटशिला में सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यह है कि इस क्षेत्र कों शिक्षा के माध्यम से विकसित करना है. यहां के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहले दूसरे शहरों में जाते थे. अब वही शिक्षा इन्हें घाटशिला में मिल रही है.
कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने इस कार्यक्रम का औचित्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के मन में दबे डर और आशंका को दूर कर उन्हें शिक्षा का बेहतर माहौल उपलब्ध कराना है. 28 अगस्त से नियमित रूप से कक्षा प्रारंभ होगी. सोना देवी विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों और कौशल के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है.








