September 21, 2024 12:14 pm

गोविंदपुर सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने किया निरक्षण

सोशल संवाद/जमशेदपुर : गोविंदपुर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चल रहे 14 सड़को के निर्माण में देरी एवं अनियमितता की शिकायत स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा 9 मई को ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश रजक को एक पत्र के माध्यम से की गई थी। जिसमें गोविंदपुर डिस्पेंसरी मुख्य सड़क जिसकी लंबाई लगभग 700 मीटर है एवं इस सड़क में 9 कलवर्ट का निर्माण होना था मगर संवेदक के द्वारा 4 माह से यह काम बहुत धीमी गति से किया जा रहा है जिसके तहत गोविंदपुर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी एवं बार बार अनुरोध पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही थी स्थानीय लोगों में इसको लेकर बहुत ही आक्रोश था । साथ ही साथ भोला बागान में दो जगह सड़क में दरारें आ गई थी इन सभी चीजों को लेकर जिला परिषद के द्वारा कार्यपालक अभियंता को पत्र के माध्यम से बस्तुस्थिति से अवगत कराया था।

पत्र के आलोक में आज कार्यपालक अभियंता राजेश रजक एवं उनकी टीम के द्वारा सड़क निर्माण का निरीक्षण किया गया एवं की गई शिकायतों को जल्द से जल्द दूर कर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने का आदेश दिया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष ने कहा की यह सड़क गोविंदपुर के लिए लाइफ लाइन है, इतने दिनों से इस सड़क के बंद होने से पूरे गोविंदपुर में यातायात व्यवस्था प्रभावित थी अब वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण से यह आशा है कि जल्द से जल्द संवेदक के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा। हम जनता से यही अपील करना चाहते हैं कि धैर्य बनाए रखिए आपकी हर लड़ाई में हम आपके साथ हैं। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, रामनवमी सिंह, बी डी राय,श्याम किशोर सिंह,बिनोद यादव, निकेश सिंह,सुनील सिंह, रितेश कुमार सहित आम नागरिक सामिल थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी