---Advertisement---

सामाजिक संस्था मुस्कान के कार्यशाला में तनाव कम करने पर विशेषज्ञों ने दी टिप्स, कहा जीवन ईसीजी ग्राफ की तरह मिलती है सफलता

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ जमशेदपुर : विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के अवसर पर शहर की तनाव निवारण सामाजिक संस्था मुस्कान की ओर से आज मंगलवार को टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वर्ग 7 से 12वीं तक के सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन गंटा ने छात्रों पढ़ाई के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच कैसे सफलता पाई जाए जानकारी दी।कहां यह जीवन एक के ईसीजी ग्राफ है, जिसमें उतार-चढ़ाव करते हुए सफलता हासिल करना होता है।
विशिष्ट अतिथि टाटा कमिन्स के प्लांट हेड रामफल नेहरा ने छात्रों को कई उदाहरण पेश करते हुए सफलता के टिप्स दिए। वहीं मुख्य वक्ता टाटा मोटर्स अस्पताल के सीनियर मनोचिकित्सक अर्नब भट्टाचार्य ने तनाव कम करने तथा खुदकुशी के प्रवृत्ति को कम करने की जानकारी दी। जीवन के लाइफस्टाइल में खाने, पढ़ने, सोने, घूमने समेत सोशल मीडिया के कैसे इस्तेमाल करते हुए तनाव कम करें, फैक्ट फाइल बताया।
कार्यक्रम में स्वागत संबोधन संस्था के महासचिव काउंसलर बिजेन्द्र कुमार ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तनाव निवारण संस्था मुस्कान ने वर्ष 2013 से अभी तक 44 लोगो की जाने बचा चुकी है। मुस्कान संस्था के द्वारा निःशुल्क काउंसलिंग ( गोपनीय) किया जाता है। मुस्कान संस्था का 24 घंटे हेल्पलाइन 80928 67918 पर अपनी समस्या बता कर तनाव मुक्त हो सकते है।
संचालन मुस्कान के लक्ष्मण प्रसाद एवं स्कूल की छात्र जसप्रीत कौर ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से टाटा मोटर्स के एडमिन हेड वीएन सिंह, स्कूल प्राचार्य सुमिता दे, काउंसलर चंदेश्वर खान, मुस्कान के संरक्षक पप्पू सिंह, अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, संजय प्रसाद, कौशलेश तिवारी, राजेश पांडेय, दुलाल चंद पति ,श्याम सुंदर पांडेय, अनिल गिरी आदि उपस्थित थें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---