---Advertisement---

सिंहभूम चैम्बर में हुआ निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाईजेषन (FIEO) के सहयोग से शुक्रवार, दिनांक 17 मार्च, 2023 को एक्सपोर्ट प्रमोशन पर एक कार्यशाला का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया। इस कार्यशाला में व्यवसाायियों एवं उद्यमियों को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाईजेशन के आये अधिकारी अर्नव चक्रवर्ती एवं अन्य एक्सपर्ट् धीरज कुमार, टेक्नीकल एडवाईजर, शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार एवं एनएसआईसी के डीजीएम विजय शर्मा ने निर्यात व्यापार को शुरू करने, विदेश व्यापार नीति, डिजिटल मार्केंटिंग की बुनियादी बातों के बारे में विस्तृत रूप में बताया। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर कोल्हान के औद्योगिक विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है और आत्मनिर्भर और विकसित भारत लिये कोल्हान के व्यवसायियों एवं उद्यमियों की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु उन्हें आगे लाने के लिये लगातार कार्य कर रहा है। एक्सपोर्ट प्रमोशन के तहत आज का कार्यक्रम उसी का हिस्सा है। जिसमें व्यवसायियांे को एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

कार्यशाला के दौरान फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट  अधिकारी अर्नव चक्रवर्ती ने बताया कि कैसे व्यवसायी अपने निर्यात व्यवसाय को शुरू करें और इसके लिये इंडियन एक्सपोर्ट काउंसिल में आवेदन कैसे करें, विदेश व्यापार नीति और निर्यात लाभ की मूल बातों को विस्तृत रूप में बताया। ड्यूटी ड्रॉबैक और रोडटेप लाभ की भी जानकारी दी। इसके अलावा आईटीसी एच.एस.कोड, निर्यात हेतु प्रपत्र और सर्टिफिकेट ऑफ ऑरिजिन की अनिवार्यता और आवश्यकता के बारे में भी जानकारी दी। तत्पश्चात व्यवसायियों को वर्तमान में व्यवसाय हेतु डिजिटल मार्केंटिग के बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कार्यशाला के दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पंकज गोलछा, निशांत अडेसरा, आनंद चौधरी, अनूप अग्रवाल, संजय गोयल, श्याम शर्मा, एस.के. पांडेय, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, आकाश मोदी, विष्वनाथ अग्रवाल, रमनमीत सिंह जौली, प्रभुदयाल शर्मा, रेचन छावड़ा, अमित कुमार वर्मा, निक्की कुमारी, मोहम्मद जिषान, राज जयसवाल, वरूण जयसवाल, हर्षराज मूनका, लक्ष्मणचन्द्र नंदी के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---