April 28, 2024 3:40 pm
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के भद्राशाही से गुवाली के बीच एक ही दिन मे  दो स्थानो पर जानलेवा सड़क दुघर्टना ने झंझोड़ कर रख दिया

Xavier Public School april

सोशल संवाद/ बड़बिल(रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : जोड़ा प्रखंड क्षेत्र से गुजरनै वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 520 के मुख्य मार्ग भद्राशाही चौक निकट बीते शुक्रवार को प्रातःकाल  लगभग 7बजे बड़बिल से जोड़ा की ओर जा रहे एक यात्री प्रिंस बस की टक्कर एक मालवाहक ट्रक से हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि प्रिंस बस के आगै का शीशा चकनाचूर हो गया एवं बस मे बैठै चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे बड़बिल पुलिस ने  घायलो को चिकित्सा हेतु  अस्पताल भेजा।इस घटना के प्राप्त सूचना के आधार पर प्रिंस बस बड़बिल से जोड़ा की ओर जा रही थी।भद्राशाही चौक पर रुककर यात्री बस मे चढ़ाने कै बाद थोड़ी दूर ही निकली थी,कि अवैध पार्किंग कर खड़ै एक मालवाहक ट्रक अचानक निकला जो बस से जा टक्कराय।बड़बिल थाना क्षेत्र के भद्राशाही चौक से थोड़ी दुरी पर यात्री पराव भी बना है,जो ट्रक ,हाइवा, जैसे भारी वाहनो का अवैध पार्किंग स्थल बना है।

इस सड़क दुघर्टना की चर्चा समाप्त भी नही हुई कि दिन के तीन से चार बजे के आसपास मे रूगुडीह थाना से लगभग 500मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग520 के मुख्य मार्ग पर एक मालवाहक ट्रेलर के चपेट आने से उक्त बाइक के   उपर एक मालवाहक ट्रेलर के चक्के चढ़ने से बाईक चालक एवं सवार पाँच वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।रूगुडीह पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर क्षत-विक्षत मृतक  को ऐबुलेंस के माध्यम से  पोस्टमार्टम हेतु जोड़ा के टाटा स्टील अस्पताल भेजा।मृतक की पहचान 40वर्षीय राम सिंह मुंडा एवं 5वर्षीय बच्ची की पहचान नीरा मुंडा के रुप मे हुई जो बोलानी ग्राम पंचायत के निवासी थे।घटना की जानकारी के अनुसार राम सिंह मुंडा अपने बाईक (OR09N-9328)से रूगुडीह से बड़बिल की ओर जा रहे थे।

श्रीमटेलिक प्लांट से थोड़ी ही दुरी पर  मुख्य मार्ग पर खड़ै एक मालवाहक ट्रेलर अचानक निकला जिससे बाइक टक्कराया और चालक एवं बाइक सवार बच्ची ट्रेलर के चक्के के नीचे आ गए।दोनो पर ट्रेलर चढ़ने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़ फरार हो गया।रुगुडीह पुलिस  उक्त  ट्रेलर एवं दुघर्टना ग्रस्त बाईक को रूगुडीह थानै लेकर आई।आपको बता दे कि घटना स्थल पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा होनै के वावजूद प्रतिदिन दर्जनों ट्रक,हाईवा,ट्रेलर जैसै भारी वाहनो का अवैध पार्किंग रहता है।मनाऐ जा रहै सड़क सुरक्षा सप्ताह  के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 520समेत जिलै के विभिन्न क्षेत्रों मे लगातार सड़क दुघर्टना ने सड़क सुरक्षा को लेकर सरकारी प्रयासो पर सवालिया निशान लगा दिया।क्षेत्रवासियों ने कहा कि हर वर्ष मनाओ जाने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह महज एक सरकारी आयोजन है।सरकार जागरूकता रथ निकाल कर अपनै कर्तव्यों का इतिश्री कर रही।दुघर्टना के मुख्य कारणो मे सड़को पर अवैध पार्किंग, ओवर स्पीड आदि संबंधित कारणो का निदान नही करती।अब देखना यह है,कि आनै वालै समय मे  सड़को पर अवैध पार्किंग कर रहे वाहनो पर कार्यवाही होती है,या नही।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी