[wpdts-date-time]

दिवाली पर पकौड़े नहीं देने पर तो ससुर ने बहू के साथ किया कुछ ऐसा……  

सोशल संवाद/डेस्क : पश्चिम बंगाल के हाबरा में दिवाली के मौके पर दिल दहलाने वाली वारदात हुई. मामूली बात को लेकर ससुर ने अपने बहू की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में श्रीनगर मठ क्षेत्र में रहने 75 साल के गोपाल विश्वास पकौड़े खाना चाहते थे. उनकी बहू मुक्ति विश्वास जिसकी उम्लर लगभग 40 साल थी  पकौड़े बनाकर कोल्ड ड्रिंक के साथ परोस दिया लेकिन इसके बावजूद बेटे की गैरमौजूदगी में उन्होंने बहू की हत्या कर दी. आरोपी सेना से रिटायर है. वहीं बेटे ने पिता की इस करतूत पर कहा कि वो हमेशा गुस्से में रहते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक बहू मुक्ति ने ससुर को पकौड़े बनाकर दिए, इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी दोपहर का खाना खाकर अपने-अपने कमरे में चले गये. मुक्ति भी कमरे में जाकर आराम कर रही थी और मोबाइल देख रही थी जबकि उसका बड़ा बेटा वहीं अपने कंप्यूटर पर कुछ कर रहा था.

इसी बीच मुक्ति का छोटा बेटा दिवाली पर कैंडल लाने की जिद्द करने लगा जिसके बाद मुक्ति के पति देबू विश्वास खरीदने के लिए घर से बाहर चले गए. जब वह घर लौटे तो पत्नी के कमरे से आवाज आ रही थी. जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. उनकी पत्नी मुक्ति खून से लथपथ पड़ी थी. फिर वह मदद के लिए चिल्लाए और बेटे को पड़ोसियों के घर उन्हें बुलाकर लाने के लिए भेजा.

 

 

 

 

 

 

 

 

Our channels

और पढ़ें