January 8, 2025 2:27 pm

अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत का पंचम दिवस

अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित भागवत का पंचम दिवस

सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रभुदयाल भालोटिया सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड साकची में चल रही भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक आचार्य बाँके बिहारी जी ने कृष्ण लीला का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बाल रूप मे श्री कृष्ण ने पूतना राक्षसी, सत्तासूर, त्रणावत, अकासूर, बकासूर समेत कंस द्वारा भेजे गए राक्षसों का वध किया और उनकी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया.

यह भी पढ़े : युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज और भाजपा महामंत्री मनोज सिंह का जमशेदपुर पर आगमन

आगे लीला के वर्णन मे महाराज ने कालिया नाग के मर्दन की कथा सुनाई कि प्रभु ने गोकुल वासियो को कई राक्षसों के प्रकोप से मुक्ति भी दिलवाई और कालिया नाग जैसों भटके हुए जीव का उद्धार भी किया. गोपियों संग लीला, क्रीड़ा का बहुत ही सुन्दर वर्णन कर के प्रभु के चरित्र का दर्शन कराया. इंद्र देव द्वारा अपने कोप भाजन बनाये गए गोकुल वासियो को गिरिराज जी महाराज को अपनी बांयी कनिष्ठा पर धारण करके रक्षा की गयी और गिरिराज जी के महत्त्व के साथ साथ प्रभु जी ने प्रकृति, जीव जंतुओ के सम्मान और संरक्षण का महत्व बतलाया.

भगवान् श्रीकृष्ण को अर्पित किये गए छप्पन भोग की सेवा गीरीराज सेवा ट्रस्ट, सुरेश आगीवाल, बालमुकुंद गोयल के द्वारा प्रदान की गयी.

रहे कार्यकर्ता सक्रिय

अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया,पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष संदीप मुरारका, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल, विनोद शर्मा, लिप्पू शर्मा, सन्नी संघी, सांवर लाल शर्मा, पीयूष गोयल, बबलू अग्रवाल मिनी, अग्रवाल युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, नवनीत चौधरी, निर्मल पटवारी, सुरेश कांवटिया, अभिषेक भालोटिया, महेश भाऊका, अंकित अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, उमेश खीरवाल, रोहित गोयल, संजय अग्रवाल, ललित डांगा, अश्विनी अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, हेमंत हर्ष अग्रवाल, रतन नरेड़ी, आनंद चौधरी, दीपक सावा, गणेश बोरा, बिमल अग्रवाल गम्हरिया इत्यादि

महिलाएं भी रही सक्रिय

अंजू चेतानी, कविता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, ऊषा चौधरी, वर्षा चौधरी, मंजू कांवटिया, बबिता रिंगसिया, मीना देबुका.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है