March 24, 2025 7:08 pm

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर मदर टेरेसा होम सिस्टर को किया आर्थिक सहयोग

सोशल संवाद /जमशेदपुर : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी जमशेदपुर शाखा ने मदर टेरेसा होम सिस्टर्स (मिशनरी ऑफ चैरिटी) द आईएपी द्वारा संचालित वृद्ध और मानसिक रूप से विकलांग महिलाओं के लिए निर्मल हृदय मिशनरी ऑफ चैरिटी का दौरा किया. इस दौरान एसोसिएशन के संयोजक डॉ जयमंत कुमार, सचिव डॉ सुजीत घोषाल, कोषाध्यक्ष डॉ कंकना केश उपस्थित रहे.

वहीं कार्यकारी परिषद के सदस्यों में डॉ मिनाक्षी, डॉ शाज़िया, डॉ कुंदन एन, डॉ मोनाली बनर्जी ने आईएपी जमशेदपुर शाखा फंड से घर चलाने वाली बहनों को कल्याण और उनके रहने की स्थिति को उन्नत करने के लिए 10 हजार रुपये का दान दिया. बहनों से कहा कि वे भविष्य में भी उनकी मदद करेंगे. गौरतलब है कि स्वास्थ्य और खुशहाली को बढ़ावा देने में फिजियोथेरेपिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है. यह दिन फिजियोथेरेपिस्टों के लिए वैश्विक निकाय वर्ल्ड फिजियोथेरेपी द्वारा आयोजित किया जाता है और विभिन्न स्थितियों के प्रबंधन और रोकथाम में फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डालता है. प्रत्येक वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पूरे भारत और दुनिया भर में मनाया जाता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने