October 15, 2024 2:38 am

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर मदर टेरेसा होम सिस्टर को किया आर्थिक सहयोग

सोशल संवाद /जमशेदपुर : विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी जमशेदपुर शाखा ने मदर टेरेसा होम सिस्टर्स (मिशनरी ऑफ चैरिटी) द आईएपी द्वारा संचालित वृद्ध और मानसिक रूप से विकलांग महिलाओं के लिए निर्मल हृदय मिशनरी ऑफ चैरिटी का दौरा किया. इस दौरान एसोसिएशन के संयोजक डॉ जयमंत कुमार, सचिव डॉ सुजीत घोषाल, कोषाध्यक्ष डॉ कंकना केश उपस्थित रहे.

वहीं कार्यकारी परिषद के सदस्यों में डॉ मिनाक्षी, डॉ शाज़िया, डॉ कुंदन एन, डॉ मोनाली बनर्जी ने आईएपी जमशेदपुर शाखा फंड से घर चलाने वाली बहनों को कल्याण और उनके रहने की स्थिति को उन्नत करने के लिए 10 हजार रुपये का दान दिया. बहनों से कहा कि वे भविष्य में भी उनकी मदद करेंगे. गौरतलब है कि स्वास्थ्य और खुशहाली को बढ़ावा देने में फिजियोथेरेपिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है. यह दिन फिजियोथेरेपिस्टों के लिए वैश्विक निकाय वर्ल्ड फिजियोथेरेपी द्वारा आयोजित किया जाता है और विभिन्न स्थितियों के प्रबंधन और रोकथाम में फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डालता है. प्रत्येक वर्ष विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पूरे भारत और दुनिया भर में मनाया जाता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी