सोशल संवाद/डेस्क: चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के खिलाफ मंगलवार को पटना में FIR दर्ज कराई गई है। बिहार में पहले फेज की सीटों पर चुनाव प्रचार मंगलवार (4 नवंबर) शाम 5 बजे थम गया। ललन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। दरअसल, ललन सिंह ने सोमवार को जदयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह के लिए प्रचार किया था।

यह भी पढ़ें: घाटशिला उपचुनाव में JMM-BJP में कड़ी टक्कर:ओडिशा के CM मोहन मांझी ने भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें उन्हें कहते सुना गया- यहां कुछ नेता है, जिनको चुनाव के दिन निकलने मत दीजिएगा। घर में ही बंद कर दीजिएगा। हाथ-पैर जोड़ें तो कहिएगा हमारे साथ चलकर वोट दीजिए और घर में बैठिए।
RJD ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ललन सिंह गरीबों को वोट डालने से रोक रहे हैं। इस पर EC ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हालांकि, JDU ने इस आरोप को गलत बताया और कहा कि अनंत सिंह का वीडियो एडिटेड है।
दूसरी तरफ, राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सरकार बनी तो 14 जनवरी को माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में ₹30 हजार देंगे।
तेजस्वी ने कहा- मकर संक्रांति के दिन, 14 जनवरी को, पूरे साल भर का ₹30 हजार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। 5 साल के दौरान कुल डेढ़ लाख मिलेंगे। राज्य की जीविका दीदीयों को स्थायी किया जाएगा। उन्हें ₹30,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
तेजप्रताप बोले- तेजस्वी को चुनाव के बाद झुनझुना पकड़वाएंगे
बिहार के महुआ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके छोटे भाई तेजस्वी प्रताप यादव “अभी बच्चे” हैं और उन्हें जिम्मेदारी देने का समय राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद ही आएगा। तेज प्रताप, महुआ में तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि चूंकि तेजस्वी ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार किया था, इसलिए वह राघोपुर जाएंगे जहां से तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने प्रेस से कहा, बच्चा है, चुनाव के बाद उनको झुनझुना पकड़वाएंगे। अगर वह हमारे क्षेत्र में जाते हैं, तो हम भी उनके क्षेत्र में जाएंगे। फिर हम राघोपुर जाएंगे।
सहनी बोले- तेजस्वी मतलब सरकारी नौकरी
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में बदलाव की एक तेज लहर है। उन्होंने कहा कि लोगों का नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार से मोहभंग हो गया है और वे अब तेजस्वी यादव का समर्थन कर रहे हैं। सहनी ने कहा कि महागठबंधन के अभियान को समाज के सभी वर्गों से जबरदस्त उत्साह मिल रहा है और “तेजस्वी मतलब सरकारी नौकरी” युवाओं के बीच एक भावना बन गई है।








