सोशल संवाद /डेस्क : जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने शराब के नशा में स्टेशन के फायरिंग करना आचानक से शुरू कर दी ये घटना देर रात जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात 1.30 बजे की है कार सवार युवकों ने गोलियां चला दी। कालिया के घर ग्रेनेड हमले के बावजूद देर रात रेलवे रोड पर नाका खाली था जिससे आरोपी भागने में कामयाब हो गए। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं है।
ये भी पढ़े : रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को करतारपुर के मनजीत सिंह ने बताया कि वह रात को स्टेशन के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने देखा कि कुछ युवक कार के ऊपर शराब रखकर पी रहे थे। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए। थाना तीन की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। थाना तीन के प्रभारी ने कहा कि जांच कर रहे हैं और पीड़ित के बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ किसी दर्ज कर लिया है।