January 18, 2025 11:51 pm

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के नए सत्र मे नामांकित विद्यार्थियो के लिए 2024 इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ एक्स.एल.आर.आई प्रेक्षागृह में हुआ, समारोह में शासन और प्रशासन के प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहें

सोशल संवाद/जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के नए सत्र मे नव नामांकित विद्यार्थियो के लिए 2024 के श्रीनाथ शंखनाद (इंडक्शन कार्यक्रम)  का शुभारंभ जमशेदपुर के प्रतिष्ठित एक्सएलआरआई प्रेक्षागृह में हुआ।इस समारोह में शासन और प्रशासन की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल थे, जिनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में आरटीए कोल्हान दिनेश रंजन, जेसीएपीसीएल के एमडी उज्जवल चक्रवर्ती, मार्केट डेवलपमेंट के रीजनल हेड शीरीष मुदगल, एंपायर ऑटो के निदेशक देवांग गांधी, झारखंड फॉर्मेसी स्टेट काउंसिल के धर्मेंद्र सिंह, टाटा स्ट्राइव के रीजनल मैनेजर रवि प्रकाश, और डीप्टी एसपी सीसीआर अंजनी कुमार तिवारी  भी उपस्थित रहे। श्रीनाथ शंखनाद कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो, संस्थापक शम्भू महतो एवं श्रीमती संध्या महतो , कुलपति एस.एन. सिंह, और डीन प्रशासनिक एवं अकादमिक जे. राजेश और दीपक शुक्ला सहित सभी प्रमुख गणमान्य अतिथिगण ने  भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और बढ़ते अत्याचार पर भाजपा कदमा मंडल ने फूंका बंगलादेशी कट्टरपंथियों का पुतला,जमकर की नारेबाजी, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा भी हुए शामिल

मुख्य अतिथि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनन्य मित्तल ने छात्रों के साथ अपने छात्र जीवन के अनुभवो को साझा करते हुए विश्वविद्यालय की संस्कृति की सराहना की और छात्रों को आत्म-अनुशासन की महत्ता समझाई और कहा कि आपको कभी भी अपनी राह से भटकना नही चाहिए क्योकि यह भटकाव आपको आपके लक्ष्य से दूर ले जाएगा। जेसीएपीसीएल के एमडी उज्जवल चक्रवर्ती ने छात्रों को स्किल्ड बनने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि इंडस्ट्री और अकादमिक जगत के बीच की दूरी को कम किया जा सके। वहीं मार्केट डेवलपमेंट के रीजनल हेड शीरीष मुदगल ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और डीप्टी एसपी सीसीआर अंजनी कुमार ने छात्रों को सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां प्रदान कीं।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एस.एन. सिंह ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों और संबंधित विभागों की जानकारी दी, जबकि कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने इंडक्शन के महत्व और विश्वविद्यालय मे दी जानी वाली शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पहली पत्रिका ‘श्रीवाणी’ का लोकार्पण भी किया गया। डीन अकादमिक श्री जे राजेश के द्वारा नवनामांकित विद्यार्थियों को आने वाले छात्र जीवन के लिए शपथ भी दिलवाया गया । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजे श्रीनाथ शंखनाद (इंडक्शन कार्यक्रम) में छात्रों ने कई मनोहारी प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया, जिससे नए छात्रों में उत्साह और जोश की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ओडिसी डांस की प्रस्तुति रही, जिसे विश्वविद्यालय के फैकल्टी सदस्य श्री ओमनीश दास ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ दीपक शुक्ला ने आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक विशेष पीपीटी प्रस्तुत किया , जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय से जुङे महत्वपूर्ण तथ्यो के बारे में जानकारी मिली। कार्यक्रम मे श्रीनाथ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार श्री कौशिक मिश्रा, ट्रस्टी श्रीमती अनिता महतो एवं श्रीमती रेवती महतो , विश्वविद्यालय के सभी विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं  छात्र उपस्थित थे ।

अंत मे कार्यक्रम का समापन श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन  की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती रचना रश्मि के धन्यवाद  ज्ञापन के साथ हुआ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर