सोशल संवाद / जमशेदपुर : मारवाड़ी समाज को मजबूत करने और संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी समाज की सुंदरनगर शाखा का गठन आज सर्वसम्मति से किया गया। समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से इस गठन में समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
यह भी पढ़े : उच्च न्यायालय की फटकार के बाद अक्षेष ने लौटाई ठेकेदारों की राशि, ब्याज अब भी नहीं चुकाया
नवनियुक्त पदाधिकारीगण इस प्रकार हैं –
- अध्यक्ष: भीमसेन शर्मा
- महासचिव: दिनेश शाह
- कोषाध्यक्ष: अजय धानुका
इस अवसर पर लगभग 14 नए सदस्यों ने अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की सदस्यता ग्रहण की। बैठक संरक्षक अरुण बाकरेवल के आवास पर हुई। आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अंकित मोदी, भीमसेन शर्मा, विजय मित्तल, अजय धानुका, विशाल अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मधु बाकरेवाल, अभिषेक अग्रवाल, सीताराम शर्मा, कैलाश पंसारी, संदीप केडिया, हेमंत दीक्षित, संजय कुमार काबरा, किशन माहेश्वरी, दिनेश कुमार शाह, अशोक अग्रवाल, आलोक टांटिया एवं घनश्याम जी उपस्थित रहे।
यह गठन न केवल संगठन को क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत करेगा, बल्कि समाज के युवाओं और वरिष्ठजनों को एक साझा मंच भी प्रदान करेगा, जहाँ वे सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी कर सकें।