---Advertisement---

पूर्व विधायक कुनाल सारंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाक़ात कर उठाए जनहित के अहम मुद्दे

By Nidhi Mishra

Published :

Follow
Former MLA Kunal Sarangi met Chief Minister Hemant Soren

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : पूर्व विधायक कुणाल षडंगी  ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाक़ात की और राज्य से जुड़े कई अहम जनहित के मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड आंदोलनकारियों को विगत छह महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे उनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने निवेदन किया कि पेंशन राशि अविलंब जारी की जाए, जिससे इन आंदोलनकारियों का सम्मान सुरक्षित रह सके।

ये भी पढ़े :गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु दौरे पर; कर्नाटक भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

सारंगी ने राज्य में संचालित “सीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” विद्यालयों की संख्या में वृद्धि की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये विद्यालय ज़रूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं और इनका विस्तार राज्य के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने 26,000 TET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि युवा वर्ग को रोजगार का अवसर मिल सके और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिले।

अंत में, राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, श्री सारंगी ने सुझाव दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को Automated Driving Testing Track के माध्यम से अधिक पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाए।मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया इन विषयों पर सरकार ज़रूरी कदम उठाएगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट