सोशल संवाद /डेस्क : एक सितंबर सोमवार को शहरी स्वास्थ्य मिशन तथा समस्या समाधान मानगो के संयुक्त प्रयास से होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार आज रविवार को आस पास के क्षेत्रों में किया जाएगा ।

ये भी पढ़े : जेवियर पब्लिक स्कूल के छात्रों का जुबली एम्यूजमेंट पार्क में शैक्षणिक भ्रमण
शिविर का उद्घाटन सुबह 10 बजे होगा। मुख्य अतिथि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह , मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक निशांत कुमार तथा समस्या समाधान मानगो के वरिष्ठ सदस्य गण होंगे ।
समस्या समाधान मानगो के सक्रिय सदस्य गण आज रविवार को अपने अपने कॉलोनी में लोगों को इसकी जानकारी देंगे मुख्य रूप से प्रशांत भुई, प्रमोद सिन्हा, विजय तिवारी, संतोष जायसवाल, अनूप सिंह, संजय गांधी, शिव शंकर राणा, सहदेव बनर्जी, एस के दासगुप्ता, शिव नाथ गौड़, बबलू, भोला, सोमा विश्वास, समर्पिता राय, सुश्री रुचि कुमारी, संध्या दास।
सभी मानगो के निवासियों से आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।








