सोशल संवाद /डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स वीक मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन कुलपति डॉ जेपी मिश्रा ने विश्वविद्यालय भवन में बनाए गये अत्याधुनिक वातानुकूलित ऑडिटोरियम का उद्घाटन फीता काटकर किया. विवेकानन्द ऑडिटोरियम में करीब 200 लोगों के बैठने की क्षमता है. इस मौके पर कुलपति डॉ जे पी मिश्रा ने विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी सोच में बदलाव लाएं और शैक्षिक गतिविधियों पर ध्यान लगाएं. अनुशासन में रहें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढते रहें. कुलपति महोदय ने विद्यार्थीयों से कहा कि परिश्रम करते रहें. उन्होंने विद्यार्थीयों को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि संयम रखें, अनुशासित रहें तथा अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखें. उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थीयों से कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बाधाओं से भी बचें.
ये भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी का कार्यालय
सोना देवी विश्वद्यिलय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने स्वामी विवेकानन्द ऑडिटोरियम में विद्यार्थीयों की उपस्थिति को यादगार बताते हुए कहा कि जिन विद्यार्थीयों ने सोना देवी विश्वविद्यालय में नामांकन लिया है, उनका भविष्य संवारने की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय की है लेकिन इसके लिए विद्यार्थीयों को भी बराबर सहयोग करना होगा. तभी हम आपके उम्मीदों पर खरा उतर सकेंगे. सिंह ने विद्यार्थीयों को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने की सलाह दी. कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने नए विद्यार्थीयों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब भी उन्हें किसी तरह की समस्या हो तब वे निसंकोच भाव से अपने शिक्षकों से संपर्क करें. प्रभाकर सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन जीवन में सफलता हासिल करने का एकमात्र मार्ग है. सफलता जीवन का अंतिम मुकाम नहीं यह एक पड़ाव है. प्रभाकर सिंह ने घाटशिला के स्वर्णिम काल के बार में और उन विभूतियों के बारे में भी विद्यार्थीयों को बताया जिसके कारण इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है.
सोना देवी विश्वविद्यालय में 28 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई आयोजन होंगे. फ्रेशर्स वीक के पहले दिन पारंपरिक परिधान में आए नए विद्यार्थीयों का स्वागत किया गया. पहले दिन के आयोजन का थीम है, स्टेप इन स्टेप टॉल. स्वागत के बाद उपस्थित सभी नए विद्यार्थीयों को इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया गया. सोना देवी विश्वविद्यालय की मिस वर्षा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एडमिशन सेल और उसके कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने छात्र छात्राओं को सोना देवी विश्वविद्यालय में नामांकन के बारे में पूरी जानकारी दे कर बताया कि किस तरह विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जाकर सारी प्रक्रिया को पूरी करनी है. फिर सभी नए नामांकित विद्यार्थीयों का परिचय सत्र आरंभ कराया गया. अवसर कुलसचिव प्रो डॉ गुलाब सिंह आजाद ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द विद्यार्थीयों के लिए हमेंशा रोल मॉडल बने रहेंगे. उनके विचार सदा प्रेरणादायक रहेंगे.
आजाद ने विद्यार्थीयों से कहा कि आगे बढते रहना ही जीवन है. विद्यार्थीयों को अभी और निखरना है. इसके लिए उन्होंने सही जगह नामांकन कराया है. सोना देवी विश्वविद्यालय विद्यार्थीयों के कौशल को निखारने के लिए उपयुक्त जगह है. कुलसचिव महोदय ने विद्यार्थीयों को जीवन में सफलता हासिल करने के लिए चार सूत्र बताए. उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति, युक्ति, भक्ति और कौशल अर्जित कर हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं. कुलसचिव गुलाब सिंह आजाद ने विद्यार्थीयों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें तथा अपनी क्षमता का विकास करते रहें.








