December 23, 2024 7:32 am

ऑटो चालकों से लेकर लघु उधोग प्रतिनिधियों ने भाजपा की ओर बढ़ाया समर्थन

ऑटो चालकों से लेकर लघु उधोग प्रतिनिधियों ने भाजपा की ओर बढ़ाया समर्थन

सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज पश्चिम एवं मध्य दिल्ली से 1000 से अधिक संख्या में प्रदेश कार्यालय में अपना समर्थन देने आए ऑटों वालों को संबोधित किया और कहा कि आगामी विधासनभा में ऑटो वालों का लगातार भाजपा का समर्थन मिल रहा है जो इस बात का गवाह है कि पिछले 10 सालों से ऑटों वाले से वायदा करके अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ उन्हें ठगने का काम किया है।

यह भी पढ़े : अगर सड़क से ट्रैफिक पुलिस ने उठा ली आपकी गाड़ी तो जाने वापस लाने के नियम

सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय से हजारो की संख्या में ऑटो वालों की समर्थन रैली को झंडी दिखाकर विदा किया। इस अवसर पर आटो यूनियन नेता राजेन्द्र सोनी, विनोद भाटिया, सूरज वैध, आरिफ मौहम्मद, ॠषिपाल, राकेश आनंद एवं प्रार्थना कुमारी, दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया एवं निगम पार्षद संदीप कपूर भी उपस्थित थे।

इसके आलावा लघु उधोग भारती के बैनर तले बादली, बवाना, नरेला के उधोगपतियों के बड़े प्रतिनिधिमंडल ने वीरेन्द्र सचदेवा से मिलकर उनकी एक दशक पुरानी फैक्ट्री लाइसेंस से जुड़ी समस्याएं हल करवाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर इस अवसर पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता डा. अनिल गुप्ता, लघु उधोग भारती अध्यक्ष दिवानचंद गुप्ता, मुकेश कुमार एवं अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र सचदेवा ने आज ऑटो वालों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑटो चालकों का एक बहुत बड़ा वर्ग है यह पूरी दिल्ली की नब्ज है पूरी दिल्ली में यह घूमते हैं बात करते हैं लोगों की समस्याओं को सुनते भी हैं लेकिन उनकी समस्या नहीं सुनी जाती है। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने इनको धोखा देने का काम किया है। इसलिए हमने इनको आज अस्वस्थ्य किया है कि आपके जीवन यापन को सुधारना बीजेपी की जिम्मेदारी है। अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो आप सभी का जीवन को सुधार देगी।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि ऑटो वालों की तकलीफ भाजपा ही समझ सकती है क्योंकि पिछले 10 सालों में ऑटो चालकों से वायदा करके अरविंद केजरीवाल भूल गए हैं। केजरीवाल ने वायदा किया था कि वह सैकड़ों ऑटो स्टैंड बनाएंगे लेकिन आज तक उसका इंतजार ऑटो वाले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑटो जब्ति पर पूर्ण रोक लगाने के अलावा ट्रांसपोर्ट विभाग की रिश्वतखोरी बंद कराएंगे लेकिन आज रिश्वतखोरी अपने चरम पर है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऑटो दलालों को जेल भेजने की बात की थी लेकिन केजरीवाल खुद शराब दलाल बनकर जेल पहुंच गये। उन्होंने कहा कि आज चुनाव आ गया है तो कई वायदें कर रहे हैं लेकिन ऑटो वालों तो पिछले 10 सालों में क्या दिया इसका हिसाब ऑटो वाले मांग रहे हैं।  

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर