सोशल संवाद/डेस्क : कभी महाकुंभ के घाटों पर फूल बेचने वाली एक साधारण लड़की, मोनालिसा भोसले, अब भारतीय सिनेमा की नई पहचान बनने की ओर अग्रसर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ तस्वीरों ने न केवल उनकी किस्मत बदली, बल्कि उन्हें सीधे फिल्मी दुनिया के दरवाजे तक पहुंचा दिया। अब यही मोनालिसा, बॉलीवुड के बाद साउथ इंडस्ट्री में भी अपने कजरारे नैनों का जादू बिखेरने को तैयार हैं।
ये भी पढ़े : रजनीकांत की ‘कुली’ ने 14 दिन में कमाए 265 करोड़, ‘GOAT’ चौथे नंबर पर
मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली मोनालिसा का चेहरा पहली बार उस समय चर्चा में आया, जब महाकुंभ मेले के दौरान घाट किनारे फूल बेचते हुए उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गईं। उनकी सादगी, मासूमियत और खासकर उनकी आंखों ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि देखते ही देखते वह इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। सोशल मीडिया से मिली लोकप्रियता ने उन्हें फिल्मी दुनिया में पहला बड़ा मौका दिलाया। निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में उन्हें लीड रोल मिला, हालांकि यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है।
इसी बीच मोनालिसा के करियर को नया मोड़ मिला है। अब वह मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन पी. बीनू वर्गीस कर रहे हैं, जो पहले भी ‘हिमुचरी’ जैसी सराही गई फिल्म बना चुके हैं। कोच्चि में हाल ही में हुए मुहूर्त कार्यक्रम में मोनालिसा की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। पेस्टल पिंक लहंगे में वह बेहद खूबसूरत नजर आईं और फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ की। इस फिल्म में मोनालिसा के साथ अभिनेता कैलाश मुख्य भूमिका में होंगे।
फिल्म ‘नागम्मा’ की शूटिंग सितंबर 2025 के अंत से शुरू होने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह एक सांस्कृतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी होगी, जिसमें मोनालिसा का किरदार फिल्म की आत्मा बन सकता है।
हालांकि बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म विवादों में उलझ गई है, लेकिन मोनालिसा की रफ्तार थमने वाली नहीं लगती। वह म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ में भी नजर आई थीं, जिसमें उनकी केमिस्ट्री गायक उत्कर्ष सिंह के साथ खूब सराही गई। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों और फैशन इवेंट्स का भी हिस्सा बनी हैं। उनके लुक में भी अब काफी बदलाव देखा जा रहा है – जहां पहले वो पारंपरिक अवतार में दिखती थीं, वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका मॉर्डन अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
मोनालिसा का यह सफर दिखाता है कि किस तरह एक साधारण जीवन भी एक खास मोड़ पर आकर सपनों की उड़ान भर सकता है। ‘नागम्मा’ उनके करियर की दिशा तय करने वाली फिल्म बन सकती है और अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो आने वाले वक्त में मोनालिसा का नाम साउथ और बॉलीवुड सिनेमा दोनों में सुनाई देगा।








