December 26, 2024 6:52 pm

मैं अटल हूं से लेकर मैरी क्रिसमस तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक नए साल की धमाकेदार शुरुआत करने को तैयार है. कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की ‘मैरी क्रिसमस’ से लेकर पंकज त्रिपाठी की ‘मैं अटल हूं’ और प्रशांत नील की ‘बघीरा’ तक जनवरी 2024 में रिलीज होने जा रही हैं. इस हफ्ते इन तीनों के साथ-साथ कुछ और फिल्मों और सीरीज के टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए. हम आपको इन सबकी झलक दे रहे हैं.

यह भी पढ़े : ‘मैं अटल हूं’ का trailer release, पूर्व प्रधानमंत्री के किरदार में दिखे पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मैं अटल हूं का ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज किया गया. इसे फैंस को काफी पसंद आया. फिल्म की कहानी देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित है. सभी जानते हैं कि अटल राजनेता के साथ-साथ बेहतरीन कवि भी थे. उनके कहे शब्द आज भी लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘मैं अटल हूं’, 19 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म ‘हनुमान’ काफी पहले अनाउंस हुई थी, जिसका ट्रेलर इस हफ्ते आया. ये कहानी एक सुपरहीरो लेकर आ रही है जिसकी शक्तियां भगवान हनुमान से मिली हैं. ये फिल्म एक पूरा माइथोलॉजिकल यूनिवर्स सेट कर रही है. 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही ‘हनुमान’, नए साल में रिलीज होने जा रही सबसे पहली भारतीय फिल्मों में से एक है. तेलुगू इंडस्ट्री से आ रही इस फिल्म को तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर