September 27, 2023 2:46 pm
Advertisement

केरला पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्री- प्राइमरी बच्चों द्वारा “फ्रूट्स डे” मनाया गया

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क :  केरला पब्लिक स्कूल के लक्ष्मी शरत, प्रधानाध्यापिका शर्मीला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर, संयोजिकाएँ एवं अभिभावकगणों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की| इस अवसर पर बच्चे रंग-बिरंगे फलों की वेषभूषा में सजे सभी के आकर्षण के केंद्र बने रहे|

छात्रगण सुमधुर गीत,रैंप वॉक, नृत्य, प्रहसन एवं कोरल सस्वर पाठ द्वारा यह संदेश दिये कि फल हमारे लिए कितना उपयोगी है, इसलिए प्रतिदिन फलों का हमारे खानपान में सम्मिलित होना अति आवश्यक है|

मुख्याध्यापिका अलमेलु रविशंकर ने फलों से होने वाले लाभ के बारे में बतलाते हुए फल का महत्व बताया एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अभी से फलों को बच्चों के आहार का हिस्सा बनाएँ |कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका दीप्ति ने धन्यवाद ज्ञापन दिया |

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें