सोशल संवाद /बड़बिल : -बोलानी टाउनशिप क्षेत्रो एवं आसपास क्षेत्रो मे गणेश पुजा हर्षोउल्लास पूर्वक मनाई गई। बोलानी मार्केट स्थित लक्ष्मी मंडप मे गणेश पुजा कमिटी बोलानी लक्ष्मी मंडप द्वारा आर्कषण पंडाल बनाकर सिद्दी विनायक भगवान गणेश की प्रतिमा रखकर पुजा अर्चना की गई।

ये भी पढ़े : समाजसेवी गौरांगो दत्ता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग
वहीटाउनशिप के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित सभी सरकारी स्कूलों मे गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना की गई।टाउनशिप मे ओल्ड स्टुडेंट ऐसोसिएशन, युवक संघ द्वारा प्रतिमा स्थापित कर विधिपूर्वक पुजा अर्चना की गई।









