---Advertisement---

घाटशिला उपचुनाव: दोपहर 1 बजे तक 54.08 फीसदी मतदान, वोटिंग में दिखा मतदाताओं का उत्साह

By Muskan Thakur

Published :

Follow
घाटशिला उपचुनाव: दोपहर 1 बजे

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मंगलवार को हो रही वोटिंग के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 54.08 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

ये भी पढे : नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात से तेज हुई जेडीयू की सियासत, चुनाव के बीच दिखी एकता की कवायद

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट डाला। खास बात यह रही कि बुजुर्गों और महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। कई जगहों पर मतदाता अपने बच्चों के साथ वोट डालने पहुंचे, जिससे मतदान केंद्रों का माहौल उत्सव जैसा दिखा।

प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी स्वयं विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।

चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा, और अंतिम घंटों में मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। अब तक कहीं से किसी बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है।

घाटशिला सीट पर इस बार मुकाबला झामुमो और भाजपा के बीच कड़ा माना जा रहा है। दोनों दलों ने पिछले कुछ दिनों में पूरे दमखम के साथ प्रचार किया था। अब सभी की नजर मतपेटियों पर है, जिनका भविष्य गिनती के दिन तय होगा।कुल मिलाकर घाटशिला में अब तक का मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहजनक रहा है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में पूरी जिम्मेदारी के साथ भाग ले रहे हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version