सोशल संवाद/डेस्क/Ghatsila By-Election BJP Ticket: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा में टिकट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री रहे चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, लखन मार्डी और डॉ सुनीता देवदूत सोरेन तीन प्रमुख दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें: बाइक रैली में ‘सर तन से जुदा’ के नारे: हिंदू संगठन की शिकायत पर कांग्रेस नेता समेत अन्य पर FIR
पिछले चुनाव में भी लखन मार्डी और डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन टिकट के प्रमुख दावेदार थे मगर पार्टी ने चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को टिकट दे दी थी। विधानसभा चुनाव में बाबूलाल सोरेनबने पार्टी का वोट बैंक बढ़ाया, मगर बड़े अंतर से उनकी हर हो गई। एक बार फिर उपचुनाव में बाबूलाल सोरेन घाटशिला से टिकट के लिए सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई दिल्ली में बिल्डिंग कर रहे हैं। हालांकि लखन मार्डी और सुनीता भी अपने स्तर से इस बार कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।
बाबूलाल सोरेन जहां चंपई सोरेन के नाम पर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं वही लखन मार्डी और डॉक्टर सुनीता स्थानीय होने के मुद्दे पर टिकट की दावेदारी कि ताल ठोक रही है। इन नेताओं का तर्क है कि झामुमो के पास सहानुभूति होगी तो उनके पास स्थानीय प्रत्याशी होने का दम्भ होगा। हालांकि इसके अलावा कुछ और नेता है जो अपने स्तर से टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऊंट किस करवट बढ़ता है और किसके दावे पर भाजपा आला कमान की मुहर लगती है।








