सोशल संवाद/डेस्क: Ghatsila by-election के 14 राउंड पूरे, JMM उम्मीदवार की मजबूत बढ़त, BJP दूसरे नंबर पर की मतगणना में अब तक EVM के 14 राउंड पूरे हो चुके हैं और ताज़ा आंकड़ों में झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। उन्हें अब तक 74,720 वोट मिल चुके हैं और वे लगभग 27,481 वोटों से आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Ghatsila by-election: 12वें राउंड में सोमेश की बढ़त और बढ़ी, भाजपा पीछे, रुझान साफ
दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन अभी भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं और उन्हें अब तक 47,239 वोट मिले हैं। वहीं JLKM के प्रत्याशी रामदास मुर्मू तीसरे स्थान पर हैं और उन्हें कुल 10,563 वोट प्राप्त हुए हैं। अब तक की मतगणना से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि घाटशिला में झामुमो की स्थिति मज़बूत है, हालांकि अंतिम परिणाम की घोषणा अभी बाकी है। ताज़ा अपडेट और अंतिम नतीजों के लिए जुड़े रहें।








