सोशल संवाद/डेस्क: Ghatsila Assembly by-election की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। प्रशासन ने काउंटिंग सेंटर पर तीन-स्तरीय सुरक्षा तैनात की है, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रहे।

यह भी पढ़ें: “विधि आयाम” ग्राहकों के समस्याओं के समाधान करने के लिए उचित मार्गदर्शन
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, जिसके बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की काउंटिंग शुरू होगी। अधिकारियों के अनुसार शुरुआती रुझान कुछ ही देर में सामने आने लगेंगे। अनुमान है कि दोपहर 12 बजे तक मुकाबले की तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी। मतगणना के हर अपडेट और रुझानों पर हमारी नजर लगातार बनी हुई है। ताज़ा जानकारी के लिए जुड़े रहें।








