सोशल संवाद/डेस्क: Ghatsila by-election की मतगणना के बारहवें राउंड के आंकड़े सामने आ गए हैं और चुनावी तस्वीर अब लगभग साफ होती दिख रही है। ताज़ा जानकारी के अनुसार झामुमो के उम्मीदवार सोमेश सोरेन लगातार मजबूत स्थिति में हैं। उन्हें अब तक 64,627 वोट मिले हैं और वे करीब 23,385 वोटों की भारी बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन अभी भी दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने अब तक 41,252 वोट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: Ghatsila by-election: दसवीं राउंड में सोमेश की बढ़त बड़ी, भाजपा पीछे, JMM का पलड़ा भारी
इस बीच JLKM उम्मीदवार को 9,364 वोट मिले हैं, जिससे वे काफी दूरी पर रहते हुए अब 55,273 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं NOTA के विकल्प पर भी मतदाताओं की रुचि जारी है और अब तक इसके खाते में 1,765 वोट दर्ज हुए हैं। इन रुझानों के बाद यह साफ दिख रहा है कि घाटशिला में झामुमो जीत की ओर बढ़ रहा है, हालांकि अंतिम नतीजों का इंतजार अभी जारी है। नए अपडेट के लिए जुड़े रहें।








