---Advertisement---

Giriraj Singh बोले- लालू यादव के कहने से भूरा बाल साफ नहीं होगा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Giriraj Singh Lalu Yadav saying will not remove grey hair

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के कहने से भूरा बाल साफ नहीं होगा। बिहार से लालू वाद साफ हो जाएगा। अब घी और खिचड़ी नहीं चलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जो आपसे ज्यादा पिछड़े वर्ग से हैं।

यह भी पढ़ें: BJP-RJD की मांग-2 फेज में चुनाव हो, दिलीप जायसवाल ने CEC से कहा- बुर्के वाली महिलाओं की जांच हो

लालू यादव ने तो अपने बाल बच्चे को अमीर बना दिया। पिछले सरकार में इन्होंने क्या किया, समाज को सिर्फ लड़ाने का काम किया था। नीतीश कुमार की सरकार ने गरीबों की बेटी को ड्रेस दिया, साइकिल दिया और गरीबों का उत्थान हुआ है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने गरीबों का विकास किया है। इसलिए भूरा बाल साफ नहीं होगा।

Giriraj Singh- हिंदू को आपस में लड़ाना बंद कीजिए

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि लालू यादव और मांगीलाल मंडल हिंदू को तोड़कर मुसलमान को एक करने की साजिश रच रहे हैं। अब यह नहीं चलेगी, वोट की राजनीति बंद कीजिए। हिंदू को आपस में लड़ाना बंद कीजिए। सारी बात हिंदू समझ गया है, यह नहीं चलेगा।

लालू यादव ने चरवाहा विद्यालय खोला था, नीतीश कुमार इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। लालू यादव ने अपने परिवार को बढ़ाया। नीतीश कुमार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। सड़क दिया, बिजली दिया, चमचमाती हुई सड़कें हैं। हमारे बेटे-बेटियां पढ़कर ऊंचाई पर जा रहे हैं। इसलिए लालू यादव समाज में विद्वेष पैदा करना चाहते हैं, जो नहीं चलेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---