---Advertisement---

शिक्षकों की लापरवाही का नतीजा, रातभर अंधेरी कक्षा में बंद रही द्वितीय वर्ग की छात्रा

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Girl Locked in Classroom

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा)/Girl Locked in Classroom: केंदुझर जिले के बांसपाल प्रखंड अंतगर्त अंजर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में द्वितीय वर्ग की छात्रा के रातभर अंधेरी कक्षा में बंद रहने की खबर से पुरे ओडिशा मे सनसनी फैल गई है। उक्त छात्रा की पहचान ज्योत्सना देहरी के रूप मे हुई है। गुरूवार को स्कुल की छुट्टी होने पर विद्यालय कर्मी वर्गो एवं विद्यालय भवन में ताला लगा कर चले गए। उस समय ज्योतसना स्कुल के भीतर ही रह गई। छात्रा के घर न लोटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की,लेकिन उसका पता नही चला।

यह भी पढ़ें: Jharkhand TET Exam: झारखंड हाइकोर्ट ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की समय-सीमा बताने का निर्देश

शुक्रवार को प्रातःकाल लगभग 9 बजे स्कूल के रसोईया ताला खोलने पहुंची तो देखा की छात्रा खिड़की के लोहे की रेंलिग में फंसी है। बाहर निकलने की कोशिश में छात्रा ने पुरी ताकत लगाकर रेंलिग को थोड़ा मोड़ दिया था। छात्रा के दोनों पेर तो बाहर निकल गए थे,परंतु कमर और सिर का हिस्सा रेंलिग में फंसा रह गया जिससे पुरी रात तकलीफ सहते हुए रेंलिग में फंसी रही। खबर पाकर परिजनों ने रसोईया से चाभी माँगकर कक्षा का दरबाजा खोलकर रेंलिग को मोड़कर छात्रा को निकाला।

ततपश्चात छात्रा के पिता तथा प्राधानाचार्य ने उक्त छात्रा को जिला मुख्य अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने जाँच कर कुछ दवा देकर वापस भेज दिया। फिलहाल छात्रा स्वस्थ है,वही प्रशासन ने मामले में कार्यवाही करते हुए स्कूल के प्राधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---