March 19, 2025 6:45 pm

रांची में सोने की खदान की खोज, रांची के अनगड़ा में रेयर मेटल

रांची में सोने की खदान की खोज

सोशल संवाद/रांची : रांची खूंटी में सोने की खदान की संभावना है. झारखंड सरकार द्वारा हाल ही में नवगठित कंपनी झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड(जेइएमसीएल) खूंटी के उलीहुरांग में सोने की खदान की खोज कर रही है. जानकारों की मानें, तो जल्द ही यहां सोने की खदान मिल सकती है. बताया गया कि अगले दो-तीन महीनों में यहां अन्वेषण (खोज) कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद सोने की खदान का ब्लॉक तैयार कर सरकार को रिपोर्ट पेश की जायेगी. फिर सरकार इस खदान से सोना निकालने के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगी.

यह भी पढ़े : सिर्फ़ ‘सोशल संवाद’ पर: सिद्धार्थ प्रकाश का बड़ा ख़ुलासा – रिलायंस का ₹17,000 करोड़ का गैस घोटाला!

यहां भी खदान की हो रही है खोज

खूंटी, सरायकेला और रांची जिले के अन्य इलाकों- पोंडेपाई, बरोदाटोली व हुरुंरगाडीह में भी सोने की खदान की खोज की जा रही है. इन जगहों पर भी जेइएमसीएल द्वारा स्थल की जांच कर ली गयी है. सैंपल की जांच की जा रही है, जिससे इसकी पुष्टि होगी कि कितना सोना है. दूसरी ओर रांची जिले के अनगड़ा में रेयर मेटल ब्लॉक का अन्वेषण कार्य चल रहा है. यहां भी जल्द ही अन्वेषण प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

15 परियोजनाओं पर का कर रहा जेइएमसीएल

जेइएमसीएल फिलहाल 15 परियोजनाओं पर काम कर रहा है. इनमें प्रमुख रूप से लोहरदगा जिले के हरहरा, कालहारी, खमार, पुलुंग और रुदनी में बॉक्साइट ब्लॉक की खोज की जा रही है. वहीं, कोडरमा जिले के दुधाकोला में लिथियम व रेयर मेटल की खोज की जा रही है. इसके अलावा गढ़वा जिले के धुरकी में लाइमस्टोन ब्लॉक, पूर्वी सिंहभूम जिले में बेनगरिया काइनाइट ब्लॉक, साहिबगंज व लोहरदगा में चाईना क्ले और सरायकेला व गुमला में स्टोन ब्लॉक का अन्वेषण कार्य चल रहा है.

सोना समेत अन्य खनिजों की हो रही है खोज-जेइएमसीएल एमडी

जेइएमसीएल एमडी आकांक्षा रंजन ने कहा कि जेइएमसीएल की ओर से सोना समेत अन्य खनिजों का अन्वेषण कार्य किया जा रहा है. अन्वेषण के बाद सरकार को रिपोर्ट दी जाती है कि वहां कितना रिजर्व है. इसके बाद सरकार अगला कदम उठाती है कि संबंधित ब्लॉक से मिनरल निकालने के लिए क्या करना है?

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने