---Advertisement---

सावन में देवघर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 11 जुलाई से चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

By Riya Kumari

Published :

Follow
Good news for those going to Deoghar in Sawan,

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद / राँची : श्रावणी मेले के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इस दौरान 11 जुलाई से नौ अगस्त तक मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, ताकि श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटा जा सके. रांची रेल डिवीजन ने भी देवघर जाने वालों को दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा देने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

यह भी पढ़े : झारखंड में हो सकती महंगी  बिजली, जेबीवीएनएल के नए टैरिफ पर बड़ा अपडेट

स्पेशल ट्रेन (मेल/एक्सप्रेस) का परिचालन

श्रावणी मेले में भीड़ को लेकर मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इसमें ट्रेन संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 09 अगस्त तक 22 ट्रिप चलने वाली है. यह ट्रेन हर शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शाम 17:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी. जबकि ट्रेन नंबर 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 10 अगस्त तक 22 ट्रिप चलेगी. यह प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगल, बुध और गुरुवार को 02:50 बजे पटना से रवाना होगी.

स्पेशल ट्रेन (मेमू/पैसेंजर) चलेगी

03480/03479 जमालपुर सुल्तानगंज -जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (प्रतिदिन) 60 ट्रिप चलेगी.03442/03441 जमालपुर – देवघर -जमालपुर स्पेशल (रविवार) 10 ट्रिप चलेगी.03444/03443 देवघर – गोड्डा – देवघर स्पेशल (रविवार) 10 ट्रिप चलेगी.

सुल्तानगंज में इन ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव

12253 एसएमबीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्स 08:20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.12254 भागलपुर-एसएमबीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस दोपहर 02:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.

रांची से देवघर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें

सावन में देवघर जाने वालों को दो स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलेगी. इसके लिए रांची रेल डिवीजन ने प्रस्ताव बनाया है, जिसे दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच भेजा गया है. वहां से स्वीकृति और समय सारिणी मिलने के बाद घोषणा की जायेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन रांची, मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, तिलैया, किउल, सुल्तानगंज होते हुए जायेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, कतरासगढ़, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह होकर चलेगी.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment