सोशल संवाद/डेस्क : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू करने तिथि 1 अगस्त तथा अंतिम तिथि 17 अगस्त है। इस भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा 7 सितंबर 2025 और टियर – 2 परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 को होगी।
यह भी पढ़े : NEET UG Counselling 2025: AIQ सीटों में कटौती, छात्रों को झटका, राउंड-1 में होगा असर
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त बोर्ड या कॉलेज से 60% अंकों के साथ 12वीं पास
या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री
10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन में इंग्लिश का होना जरूरी है।
क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 26 वर्ष
एससी/ एसटी : 5 वर्ष की छूट
ओबीसी : 3 वर्ष की छूट
पीडब्ल्यूडी : 10 वर्ष की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस :
प्रीलिम्स एग्जाम
मेन्स एग्जाम
रीजनल लैंग्वेज टेस्ट
फीस :
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन : 100 रुपए
अन्य : 850 रुपए
सैलरी :
बेसिक पे: 22,405 रुपए
इन हैंड सैलरी: 40,000 रुपए प्रति माह
अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।
एग्जाम पैटर्न :
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक एग्जाम ड्यूरेशन माध्यम
टेस्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज 30 30 20 मिनट इंग्लिश
टेस्ट ऑफ रीजनिंग 35 35 20 मिनट इंग्लिश / हिंदी
टेस्ट ऑफ न्यूमेरिकल एबिलिटी 35 35 60 मिनट इंग्लिश / हिंदी
मेन्स एग्जाम :
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक एग्जाम ड्यूरेशन माध्यम टेस्ट ऑफ जनरल अवेयरनेस 40 50 15 मिनट इंग्लिश / हिंदी टेस्ट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज 40 50 30 मिनट इंग्लिश टेस्ट ऑफ रीजनिंग 40 50 30 मिनट इंग्लिश / हिंदी टेस्ट ऑफ न्यूमेरिकल एबिलिटी 40 50 30 मिनट इंग्लिश / हिंदी टेस्ट ऑफ कंप्यूटर नॉलेज 40 50 15 मिनट इंग्लिश / हिंदी
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं।
करियर सेक्शन में Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
यहां New Registration पर क्लिक करके सभी जानकारी भरें।
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फाइनल प्रिंटआउट निकाल लें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक