सोशल संवाद / जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत के बैनर तले पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष पप्पु सिंह ने ऑनलाईन गेमिंग के दुष्प्रभाव से बच्चों समेत अन्य लोगों को बचाने को लेकर बॉलीवूड से लेकर खेल जगत के सेलिब्रेटी को पत्र लिखा है. क्रिकेटर विराट कोहली, एमएस धोनी, अभिनेता शाहरुख खान, ऋतिक रौशन, स्मृति मंधाना को लिखे पत्र के माध्यम से कहा है कि ऑनलाईन गेमिंग के विज्ञापन के माध्यम से प्रमोशन करने से बच्चों समेत अन्य लोग दिगभ्रमित हो रहे हैं.
यह भी पढ़े : जिला प्रशासन से निवेदन है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ाया जाए : अमित अग्रवाल
साथ ही विज्ञापन से उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम एक्ट 2019 का उलंघन है जिसमें भारी जुर्माने का प्रावधान है. यह उपभोक्ताओं के पैसों की बर्बादी के साथ पैसे कमाने के लिए चोरी, हिंसा को बढ़ावा मिलेगा. ऑनलाईन गेमिंस से मानसिक अस्वस्थ का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तों पर भी असर देखने को मिल रही है. इन सेलिबे्रयिों से संस्था एबीजीपी अपील की है कि जीवन बचाने व युवाओं के करियर सवारने के लिए ऑनलाईन गेमिंग के प्रचार- प्रसार करने बचने की मांग की है.