December 19, 2024 5:50 am

विवेक विद्यालय में यू-केजी के बच्चों द्वारा कॉन्सर्ट 2k24 का भव्य आयोजन

विवेक विद्यालय में यू-केजी  के बच्चों द्वारा कॉन्सर्ट 2k24 का भव्य आयोजन

सोशल संवाद/डेस्क: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में आज दिनांक 27/07/2024 (शनिवार) को यू-केजी के बच्चों द्वारा कॉन्सर्ट 2k24 का अयोजन हुआ जिसमें यू-केजी के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कॉन्सर्ट का थीम सेरेनेड टू पेरेंट्स था।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रियंका शाखा प्रबंधक, कैनरा बैंक गोविंदपुर , द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुई ।इस कार्यक्रम में यू केजी के सभी अभिभावक उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान यू केजी के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति के  प्रदर्शन द्वारा वहां उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसकी वहां उपस्थित अतिथिगण तथा अभिभावकों , सभी ने प्रशंसा की। प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि बच्चों के समावेशी एवं बौद्धिक विकास की वृद्धि के लिए उनको शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में भी रुचि बढ़ाने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का अयोजन महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम के आयोजन से  बच्चों को  लगभग हर क्षेत्र में निपुण बनाया जा सकता है एवं उनकी प्रतिभा उभर  कर सामने  आती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर