सोशल संवाद/ डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। इसके लिए यूपीपीएससी ने कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। अगर आप भी इन पदों पर काम करने की सोच रहे हैं, तो यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यूपीपीएससी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 13 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अगर आप भी यहां नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो 1 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
यूपीपीएससी में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा या ‘O’ लेवल प्रमाणपत्र (DOEACC/NIELIT) या समकक्ष योग्यता हों.
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क-105 रुपये
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का शुल्क-65 रुपये
दिव्यांग (PH) के लिए आवेदन शुल्क- 25 रुपये
भुगतान मोड: शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है.
आवेदन करने की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु: 40 वर्ष
(सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
यूपीपीएससी में ऐसे मिलेगी नौकरी
लिखित परीक्षा
हिंदी टाइपिंग टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट