December 27, 2024 9:17 am

खजाने के लालच में परिवार बना हैवान, 62 साल के शख्स को जिंदा जलाकर मार डाला

सोशल संवाद/डेस्क : बिहार के किशनगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खजाने के लालच में परिवार के लोग हैवान बन गए और अपने ही घर के बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार डाला। वारदात बहादुरगंज थाना इलाके के दुलाली गांव में सोमवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद जादू-टोने के चक्कर में मृतक की पत्नी, बेटे और बेटियां पूरी रात शव के पास ही बैठे रहे। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को भनक लगी तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान कलीमुद्दीन उर्फ कला मुल्ला के रूप में हुई है। उसका परिवार अंधविश्वास की जकड़ में आ गया था। परिवार के लोग किसी घर में गढ़े किसी खजाने को खोज रहे थे। कलीमुद्दीन से उसकी पत्नी, बेटे और बेटियां खजाने का पता पूछने लगे। उन्होंने कुछ नहीं बताया तो लोगों ने केरोसीन छिड़ककर उन्हें मार डाला।

कलीमुद्दीन की बहू ने इसका विरोध किया तो उसे भी परिवार के लोगों ने कमरे में बंद कर दिया। पूरी रात आरोपी शव के पास बैठे रहे। सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ देखकर आरोपी अजीब हरकतें करने लगे। ग्रामीणों ने सभी को रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी। बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर