सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का आज यानी 5 नवंबर को जन्मदिन है। 5 नवंबर 2023 को विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं। करीब 20 साल की उम्र से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली का आज इस खेल की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। वे कुछ ही सालों में इस खेल के महानतम खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। इसके पीछे का कारण ये है कि उन्होंने रनों का अंबार लगाया हुआ है। उनको लोग रन मशीन भी कहते हैं, जबकि चेज मास्टर भी उनको कहा जाता है। आइए उनके बर्थडे पर उनके रिकॉर्ड्स को देख लीजिए।
विराट कोहली ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से लेकर अब तक कोई भी खिलाड़ी उनके बराबर रन नहीं बना सका है। फिर चाहे बात वनडे क्रिकेट की हो या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बराबर शतक भी कोई भी खिलाड़ी नहीं जड़ सका है। यही कारण है कि विराट कोहली को ग्रेटेस्ट ऑफ द गेम (GOAT) कहा जाता है। विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगर क्रीज पर होते हैं तो सामने वाली टीम अपनी जीत सुनिश्चित नहीं समझ सकती। फिर चाहे बात क्रिकेट के किसी भी प्रारूप की हो।
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 18 अगस्त 2008 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 13,525 रन बनाए हैं। वे अब तक 48 शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं, जो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ एक कम है। सचिन ने 49 शतक जड़े हैं। ऐसे में विराट कोहली की नजरें जल्द से जल्द क्रिकेट के भगवान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने और फिर उनके रिकॉर्ड को धराशायी करने पर है। विराट अन्य फॉर्मेट में भी खूब सफल हुए हैं।
विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 8,676 रन बनाए हैं, जिसमें 7 दोहरे शतक और 29 शतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका एवरेज 49.3 का है, लेकिन वनडे क्रिकेट में वे 58.05 के औसत से रन बना रहे हैं। टी20 क्रिकेट में भी उनका औसत 50 से ज्यादा का है। विराट कोहली एक समय पर दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा का औसत अपने नाम किया हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी। इस वजह से उनके औसत में गिरावट आई थी, जो आने वाले समय में बढ़ने वाली है।
सोशल संवाद/ जमशेदपुर :- बीजेपी के प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने सरायकेला विधानसभा सीट पर शानदार…
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…