December 25, 2024 11:37 am

हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का निधन, काफी समय से थे अस्पताल में

सोशल संवाद/डेस्क : हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। गुरुवार की सुबह राजू दुनिया छोड़कर चले गए। हरियाणा के हिसार में एक प्राइवेट अस्पताल में उनका काफी समय से पीलिया का इलाज चल रहा था। ट्रीटमेंट के दौरान राजू ठीक हो गए थे और डिस्चार्ज भी हो गए थे, लेकिन फिर उनकी तबीयत बाद में बिगड़ गई और दोबारा उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।

सिंगर के डी देसी रॉक ने राजू की फोटो अस्पताल से शेयर की और लिखा, ‘राजू वापस आजा।’ राजू के फैंस इस खबर को सुनकर काफी दुखी हैं। उनको यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि राजू अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। वहीं हरियाणा के कई एक्टर्स और सिंगर्स को भी इस खबर को सुनकर झटका लगा है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले राजू ने अपना गाना रिलीज किया था आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था। इसगाने को लेकर ही एक दिन पहले राजू ने पोस्ट किया था। उन्होंने वीडियो का कोलाज शेयर किया था और लिखा था, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा। राजू को क्या पता था कि ये उनका आखिरी गाना होगा।

राजू के इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंगर के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट दिया गया है। स्टोरी पर लिखा गया है, बड़े दुखी दिल से सूचित कर रहे हैं कि हरियाणवी कलाकार राजू पंजाबी जी हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज दिनाक 22 अगस्त को उनके पैतृक गांव रावतशर जिला हनुमानगढ़ में खेतरपाल मंदिर के नजदीक शाम 3 बजे होगा।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए