October 31, 2024 2:47 pm

भूतों का खौफ ऐसा कि 47 साल तक इस स्टेशन पर  नहीं रुकी कोई ट्रेन….दिल दहला देगी ये घटना

BHOOTH

क्या आप जानते है आज भी लोंगो में भूतों का खौफ है ऐसा खौफ है की नाम सुन ले तो लोग दर जाते है. अगर नहीं यकीन तो ये घटना जान लीजिये जिसके बाद आप भी चौक जायेंगे. झारखंड के रांची डिविजन में बेगुनकोदर स्टेशन ऐसा है, जहां भूतों के खौफ से 47 साल तक कोई ट्रेन नहीं रुकी। बेगुनकोदर स्टेशन झालदा के नजदीक है। बनने के साथ ही इस स्टेशन का नाम भूतहा स्टेशन पड़ गया था। इसके बाद पुरुलिया की एक विज्ञान आधारित संस्था ने यहां भूत दिखाने वाले आदमी को 50 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा कर डाली।

इससे इस स्टेशन औऱ यहां के कथित भूतों की अफवाह और तेजी से आसपस के इलाकों में फैलने लगी। भतों का खौफ लोगों के बीच ऐसा बढ़ा कि यात्री यहां आने से कतराने लगे। हारकर रेलवे ने 1960 में बने इस स्टेशन को बंद ही कर दिया। 47 साल बंद रखने के बाद रेलवे ने इसे 2007 में दोबारा चालू किया। अब इस स्टेशन पर रात और दिन, दोनों समय ट्रेनें रुकती हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार जब स्टेशन बना, तब यहां दो ही कर्मचारी थे। एक स्टेशन मास्टर और दूसरा उनका सहयोगी। स्टेशन मास्टर की चार बेटियां थीं। उनके साथ मनचले छड़खानी करने लगे थे। इसी से तंग आकर स्टेशन मास्टर बैजनाथ सरकार अपने तबादले की कोशिश में लग गये। काफी प्रयास के बाद भी उनका तबादला नहीं हुआ। तब बैजनाथ सरकार ने स्टेशन में भूत होने की खबर फैला दी।

इसी के बाद यात्रियों का इस स्टेशन पर आना कम होता गया। लगातार नुकसान के कारण रेलवे को बेगुनकोदर स्टेशन को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। सामाजिक संगठनों की पहल से स्टेशन को 47 साल बाद दोबारा खोला गया। सामाजिक संगठनों ने लोगों को समझाया कि स्टेशन में भूत होने की बात पूरी तरह से मनगढ़ंत है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बेगुनकोदर स्टेशन बनकर तैयार हुआ तो इलाका पूरी तरह से वीरान था। स्टेशन से कुछ दूरी पर 8-10 गांव थे। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची डिविजन के पास ही एक गांव है बामनिया।

बामनिया बेगुनकोदर मौजा में है। स्टेशन का नाम इसी बेगुनकोदर मौजा के नाम पर रखा गया है। दोबारा चालू करने के बाद शुरुआती दिनों में यहां सिर्फ दिन में ट्रेनें रुकती थीं। फिर दोनों समय की ट्रेनें यहां रुकने लगीं। रेलवे की ओर से अब बेगुनकोदर स्टेशन का सौदर्यीकरण किया जा रहा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी