March 16, 2025 2:47 pm

दुमुहनी में किया स्नान और प्रयागराज से लाए त्रिवेणी के जल का भक्तों पर किया छिड़काव

दुमुहनी में किया स्नान और प्रयागराज से लाए त्रिवेणी के जल का भक्तों पर किया छिड़काव

सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्री श्री 1008 साध्वी अमरजीत साखी जो झारखंड प्रांत की पहली महा मण्डलेशवर है। वैष्णव किन्नर अखाड़े से उनका पट्टा अभिषेक कर उन्हें यह उपाधि दी गई।आज साध्वी अमरजीत माँ ने त्रिवेणी संगम से लाए हुए जल को लोगों के ऊपर छिड़काव किया और धर्म की जय जयकार की सनातन धर्म को एक आगे ले जाने के लिए साध्वी अमरजीत साखी का प्रयास जमशेदपुर से शुरू हो गया है। इस प्रयास में वैष्णव किन्नर अखाड़ा से बनाए गए 2 महंत भी हुए ।महंत हिमांशी सखी महंत आनंदी सखी भी झारखंड के किन्नर समुदाय से पहले महंत है ।

यह भी पढ़े : सिंहभूम चैम्बर ने स्वदेशी इस्पात उद्योगों के हित में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चीन आयातित इस्पात पर एंटी डंपिंग शुल्क लगाने का किया आग्रह

स्नान में बेबो किन्नर,करीना किन्नर और ह्यूमन राइट से उषा सिंह सम्मिलित हुए हर-हर गंगे से पूरा घाट गूंज उठा और लोगों ने काफी आनंद से महा मण्डलेशवर के साथ स्नान किया । साध्वी अमरजीत जमशेदपुर में मठ का निर्माण करने जा रही है जो मठ सनातन धर्म के लिए कार्य के लिए होगा । जिसमें धर्म से जुड़ी शिक्षा,शास्त्र ज्ञान हर तरह के ज्ञान का कार्य किया जाएगा ।

इसका शुभारंभ बसंत पंचमी के दिन मां मातंगी की पूजा से किया जाएगा जिसमें वह पूरे सनातन के भाइयों बहिनों का सहयोग चाहती हैं की सनातन के सभी भाई बहन आगे बढ़कर सहयोग करें और सनातन के ध्वज को लहराने में एक साथ मिलकर एकजुट हो जाए।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने