सोशल संवाद / जमशेदपुर : श्री श्री 1008 साध्वी अमरजीत साखी जो झारखंड प्रांत की पहली महा मण्डलेशवर है। वैष्णव किन्नर अखाड़े से उनका पट्टा अभिषेक कर उन्हें यह उपाधि दी गई।आज साध्वी अमरजीत माँ ने त्रिवेणी संगम से लाए हुए जल को लोगों के ऊपर छिड़काव किया और धर्म की जय जयकार की सनातन धर्म को एक आगे ले जाने के लिए साध्वी अमरजीत साखी का प्रयास जमशेदपुर से शुरू हो गया है। इस प्रयास में वैष्णव किन्नर अखाड़ा से बनाए गए 2 महंत भी हुए ।महंत हिमांशी सखी महंत आनंदी सखी भी झारखंड के किन्नर समुदाय से पहले महंत है ।
स्नान में बेबो किन्नर,करीना किन्नर और ह्यूमन राइट से उषा सिंह सम्मिलित हुए हर-हर गंगे से पूरा घाट गूंज उठा और लोगों ने काफी आनंद से महा मण्डलेशवर के साथ स्नान किया । साध्वी अमरजीत जमशेदपुर में मठ का निर्माण करने जा रही है जो मठ सनातन धर्म के लिए कार्य के लिए होगा । जिसमें धर्म से जुड़ी शिक्षा,शास्त्र ज्ञान हर तरह के ज्ञान का कार्य किया जाएगा ।
इसका शुभारंभ बसंत पंचमी के दिन मां मातंगी की पूजा से किया जाएगा जिसमें वह पूरे सनातन के भाइयों बहिनों का सहयोग चाहती हैं की सनातन के सभी भाई बहन आगे बढ़कर सहयोग करें और सनातन के ध्वज को लहराने में एक साथ मिलकर एकजुट हो जाए।