October 5, 2024 9:19 pm

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

सोशल संवाद / नई दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डेंगू के मरीज के लिए उपचार व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने हेतु लगातार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं I इसी सिलसिले में आज स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का औचक निरीक्षण किया I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन से डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली I अस्पताल प्रशासन ने बताया, कि अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि अन्य मरीजों को डेंगू फैलने का खतरा न हो I

यह भी पढ़े : ममता बोलीं- विक्टिम के पेरेंट्स को पैसे ऑफर नहीं किए:कहा था- बेटी की याद में अगर कुछ करना हो तो सरकार आपके साथ है

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में मंकी पॉक्स का केवल एक मरीज है, उस मरीज की स्थिति स्थिर है, किसी प्रकार की घबराने वाली बात नहीं है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से प्रत्यक्ष रूप से बात की और हमेशा की तरह अस्पताल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की I अस्पताल में भर्ती मरीजों ने एवं उनके परिजनों ने साफ-सफाई के मामले में अपनी संतुष्टि प्रकट की I इसी प्रकार से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जब मरीज और उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर प्रश्न पूछे तो सभी मरीजों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर भी अपनी संतुष्टि जताई I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन से भी बात कर यह जानने की कोशिश की, कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई समस्याएं या कोई कमी तो नहीं आ रही है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पर्चे की लाइन में लगे मरीजों से भी बात की, कुछ मरीजों ने पूरी दवाइयां नहीं मिलने की शिकायत की I

अस्पताल में डेंगू और मंकी पॉक्स से जुड़े मामलों का संज्ञान लेने तथा उनके उपचार की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए आज मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन से बातचीत कर डेंगू और मंकी पॉक्स के मौजूद मरीजों के संबंध में जानकारी हासिल की तथा साथ ही साथ इन मरीजों के लिए अस्पताल में की गई उपचार व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली I

स्पताल प्रशासन ने बताया कि मंकी पॉक्स का केवल एक ही केस अस्पताल में आया है और उस मरीज की हालत भी स्थिर है, घबराने की कोई बात नहीं है I इसी प्रकार से बुखार के मामलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है, परंतु स्थिति नियंत्रण में है, किसी भी प्रकार से घबराने वाली कोई स्थिति अभी नहीं है I साथ ही साथ अस्पताल प्रशासन ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों को डेंगू का खतरा न हो, साथ ही साथ डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए सभी दवाइयां और सुविधाएं तैयार हैं I

अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों से मंत्री सौरभ भारद्वाज जी ने प्रत्यक्ष रूप से बातचीत की और उनसे अस्पताल की असल परिस्थिति के बारे में जानने की कोशिश की I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अलग-अलग कमरों में जाकर वहां भर्ती मरीजों से एक-एक कर बातचीत की और उनसे अस्पताल में मिलने वाले उपचार और अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली I मरीजों ने अस्पताल में मिल रहे उपचार और अस्पताल की व्यवस्था के संबंध में संतुष्टि जाहिर की I न केवल मरीज ने बल्कि उनके साथ मौजूद उनके परिजनों ने भी अस्पताल की व्यवस्था और अस्पताल में मिल रहे इलाज की तारीफ की I परिजनों ने कहा कि केजरीवाल सरकार के शासन में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हो गई हैं I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दवाई की खिड़की पर लाइन में खड़े कुछ मरीजों से बातचीत कर दवाइयां की स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की I लाइन में खड़े लोगों ने बताया की दवाई देने में बहुत समय लगाया जाता है I एक-एक व्यक्ति को डेढ़ से दो घंटे दवाई की लाइन में खड़ा होना पड़ता है, तब जाकर दवाई मिलती है I साथ ही साथ कुछ लोगों ने सभी दवाइयां ना मिलने की भी शिकायत की I उन्होंने कहा कि जो दवाइयां महंगी होती है, वह दवाइयां बाहर से खरीदने के लिए कह दिया जाता है I लाइन में लगे लोगों ने बताया कि ऐसा अक्सर होता रहता है I पर्चे में लिखी सभी दवाइयां नहीं मिलती, कुछ दवाइयां बाहर से खरीदने के लिए कह दिया जाता है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मरीजों की शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन से सभी दवाइयां मरीज को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और जो दवाइयां अस्पताल में खत्म हो गई है, उन्हें जल्द से जल्द मंगवाने के निर्देश भी जारी किए, ताकि अस्पताल में इलाज कराने आए सभी मरीजों को सभी दवाइयां मिल सके I

अस्पताल प्रशासन ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को इस सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कंट्रोल रूम में जाकर सभी सीसीटीवी कैमरा की गतिविधियों को देखा, साथ ही साथ अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपनाई गई इस पद्धति की पूरी विधि को समझा I अस्पताल प्रशासन ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को बताया की 24 घंटे एक व्यक्ति इन सभी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी करता रहता है I जहां कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि या किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था देखी जाती है, तुरंत प्रभाव से प्रशासन को सूचित किया जाता है और परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत प्रभाव से अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जाती है I

मंत्री सौरभ भारद्वाज में अस्पताल प्रशासन से भी उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की I अस्पताल प्रशासन में बताया कि अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण अवस्था होती है और काम करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है I साथ ही साथ अस्पताल प्रशासन ने सुझाव दिया कि मरीज के परिजनों के लिए हर वार्ड के साथ अलग से एक प्रतीक्षा कक्ष का यदि निर्माण कर दिया जाए तो उनके ठहरने की व्यवस्था भी हो जाएगी और डॉक्टरों तथा अन्य स्टाफ को अपना काम करने में भी आसानी हो जाएगी I मंत्री सौरभ भारद्वाज जी ने अस्पताल प्रशासन को आश्वासन दिया जल्द ही इस सुझाव पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल में हर वार्ड के साथ एक अलग प्रतीक्षा कक्ष बनवाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी I साथ ही साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल के भीतर मरीज के साथ केवल एक ही परिजन को रुकने की अनुमति देने के निर्देश भी जारी किए I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अस्पताल के भीतर मरीज के साथ केवल एक ही परिजन को रोकने की अनुमति होगी, जिससे कि वह मरीज की देखभाल अच्छे से कर सके और साथ ही साथ डॉक्टर तथा अन्य मेडिकल स्टाफ को अपना काम करने में भी आसानी हो I इस प्रकार से अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित ढंग से चलाया जा सकेगा I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जब अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से एवं उनके परिजनों से अस्पताल की साफ सफाई के बारे में प्रश्न पूछे तो लगभग सभी मरीज अस्पतालों की सफाई को लेकर संतुष्ट नजर आए I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जब उन्होंने मरीजों से पूछा कि यह सफाई रोजाना इसी प्रकार से होती है या आज मेरे निरीक्षण के कारण ऐसी की गई है, तो मरीज और उनके परिजनों ने बताया, कि नहीं अस्पताल की सफाई निरंतर होती रहती है और अस्पताल में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्थाएं हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में साफ सफाई का काम करने वाले कर्मचारी से भी बात की I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा, कि समय-समय पर इन ठेका कर्मियों के साथ अस्पताल प्रशासन बैठक का आयोजन करता रहे और उनकी समस्याओं पर चर्चा होती रहनी चाहिए, ताकि भविष्य में भी किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो I

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने निरीक्षण के दौरान दवाइयां और उपचार की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मरीजों से अस्पताल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता के बारे में भी बातचीत की I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने खाने के समान की जांच भी थी और साथ ही साथ अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से खाने की गुणवत्ता के बारे में बातचीत की I सभी मरीजों एवं उनके परिजनों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि जताई I मरीजों ने बताया कि सुबह नाश्ता, दोपहर को खाना और रात को खाना कुल तीन समय खाना मिलता है I खाने की क्वालिटी अच्छी होती है I सभी मरीज और परिजन अस्पताल प्रशासन द्वारा दिए जा रहे भोजन से और उसकी गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आए I

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी