सोशल संवाद/डेस्क : ठंड के मौसम में जिस तरह से बारिश देखने को मिल रहा है ये काफी ज्यादा ठंडा बढ़ाने वाली बारिश है.कुछ शहरोँ में ये मिचौंग तूफान में तबाही मचा दी है. वही बात करे चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड में मिचौंग तूफान के कारण बुधवार से हो रहीं लगातार बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. धान की फसल लगातार हो रही बारिश से भींगकर खराब हो रही है.
यह भी पढ़े : JNAC नक्शा विचलन मामले में हाई कोर्ट का बड़ा अपडेट
खेतों में पानी भर गया है जिससे किसान खेत में रखें धान की फसल को अपने घर तक नहीं ला पा रहे हैं. क्षेत्र के कई किसान धान की कटी फसल को घर तक नहीं ला पाएं है, इससे पानी में धान खराब हो रही है. विदित हो कि बहरागोड़ा और चाकुलिया प्रखंड में किसान धान की फसल करते हैं और धान की फसल ही किसानों की मुख्य उपज है और सभी किसान धान की खेती पर निर्भर है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई थी.