सोशल संवाद / झारखंड : झारखंड में हेमंत सोरेन दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 56 सीट के साथ शानदार जीत दर्ज की. गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीतीं . झामुमो ने 43 सीट पर चुनाव लड़ा और 34 पर जीत हासिल की है जो पार्टी द्वारा जीती गई अब तक की सबसे अधिक सीट संख्या है. कांग्रेस को 16 सीट, लालू प्रसाद यादव की आरजेडी को चार और भाकपा (माले) को दो सीट पर जीत मिली.
यह भी पढ़े : मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा – हेमंत सोरेन
खबरों की माने तो हेमंत सोरेन 24 नवंबर शाम 4 बजे रांची स्थित राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे और झारखंड में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मंत्री पद को लेकर फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के साथी भी शामिल हो सकते हैं.
इस बीच इंडिया ब्लॉक के भीतर सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई है. आज ही ब्लॉक के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है. जिसमें सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल समेत पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ-साथ INDIA ब्लॉक के शीर्ष नेताओं के भाग लेने की संभावना है.